Haryana Lok Sabha Chunav 2024: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस बंटी हुई इसलिए उन्हें लोकसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ेगा. करनाल में मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम सैनी ने वंशवाद की राजनीति का जिक्र किया. उन्होंने कहा कांग्रेस 'परिवारवाद मोह' में फंस गई है. मैंने पहले भी कहा है कांग्रेस एक विभाजित घर है और उनकी अंदरूनी कलह पहले भी सार्वजनिक मंचों पर सामने आ चुकी है.
सीएम सैनी हुड्डा परिवार पर बोला हमला
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि पूरी कांग्रेस परिवादवाद के मोह में फंसी हुई है ऊपर जिस तरह गांधी परिवार है वैसे हरियाणा में हुड्डा परिवार है. उन्होंने कहा कि रोहतक में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता है जो लोकसभा का चुनाव लड़ सकते है लेकिन हुड्डा अपने परिवार से बाहर नहीं आ रहे. उन्होंने कहा कि 2019 में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोनीपत और रोहतक से चुनाव लड़ा था और दोनों हार गए थे. बापू (भूपेंद्र सिंह हुड्डा) इस बार अपने बेटे को (रोहतक से) चुनाव लड़ने के लिए छोड़कर लड़ाई से भाग गए हैं. इस बार वो फिर हारेंगे.
मुख्यमंत्री से कांग्रेस के हरियाणा मामलों के प्रभारी दीपक बाबरिया की तरफ से हाल ही में राज्य में पार्टी नेताओं को लिखे पत्र पर सवाल किया गया. जिसमें दीपक बाबरिया चेतावनी दी थी कि अगर वे कांग्रेस के पक्ष में पर्याप्त वोट पाने में विफल रहते हैं. अपने-अपने क्षेत्र से लोकसभा चुनाव तो विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए उनकी दावेदारी कमजोर होगी. इसपर सीएम सैनी ने कहा कि जैसा कि मैंने कहा कि कांग्रेस एक विभाजित घर है, बाबरिया क्या करेंगे, वह केवल पत्र लिख सकते हैं, लेकिन कांग्रेस चुनाव में हार जाएगी. बता दें कि हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर 25 मई को छठे चरण में मतदान होगा.
स्वाति मालीवाल के मामले पर भी बोले सीएम सैनी
सीएम नायब सिंह सैनी ने AAP सांसद स्वाति मालीवाल पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके सहयोगी द्वारा कथित हमले के मुद्दे पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास के अंदर एक महिला के साथ दुर्व्यवहार चिंताजनक है. मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. जब उनसे पूछा गया कि विपक्ष कह रहा है कि अगर भाजपा को 400 लोकसभा सीटें मिलेंगी तो वह संविधान बदल देंगे, सैनी ने कहा, वे झूठ का सहारा ले रहे हैं और देश को गुमराह कर रहे हैं.
‘अब उनका मुखौटा उतर गया है’
वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम सैनी ने कहा कि आजादी के समय से ही कांग्रेस ने इसी सोच पर काम किया है कि गरीबों को उनके हाल पर छोड़ दो और फिर उन्हें अपने वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करो. लेकिन अब उनका मुखौटा उतर गया है. कांग्रेस को इस देश की जनता ने खारिज कर दिया है. लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं. वे जानते हैं कि मोदी इस देश को आगे ले जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: एक बार फिर लोकसभा चुनाव के मैदान में हैं कुशेशर भगत, वर्षों से गुरुग्राम में लगा रहे पाव भाजी की रेहड़ी