Lok Sabha Elections: सीएम नायब सिंह सैनी का हरियाणा की सभी लोकसभा सीटों पर जीत का दावा, कहा- '10 साल में पहली बार..'
Haryana Lok Sabha Elections: पंचकूला में मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में हरियाणा अहम भूमिका निभाएगा.
Haryana Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा के अलग-अलग क्षेत्रों के अंदर जा रहा हूं. लोगों का उत्साह-जोश देखते ही बन रहा है. इसका परिणाम पीएम नरेंद्र मोदी की जो नीति है. 10 साल में यह पहली बार है जब गरीब व्यक्ति की चिंता की गई है. देश विकास की ओर तीव्रता से बढ़ रहा है.
ये पहली बार है कि देश के अंदर जो समस्याओं और आतंकवाद पर मजबूती से प्रहार हुआ है. 10 सालों देश के बुनियादी ढांचे का तीव्र गति से विकास हुआ है, दुनिया में देश का सम्मान बढ़ा है.
‘देश के अंदर काम करने वाली सरकार है’
सीएम नायब सिंह सैनी ने आगे कहा कि ये पहली बार कि इन 10 वर्षों में गरीब व्यक्ति तक योजनाबंद तरीके से लाभ पहुंचाया गया है. यह सरकार महिलाओं, किसानों, युवाओं और गरीबों के लिए लगातार काम कर रही है. ये पहली बार हुआ है कि 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है. देश के अंदर काम करने वाली सरकार है. पीएम मोदी के नेतृत्व में लोगों तक सीधे लाभ पहुंचाया जा रहा है. जिसकी चर्चा आम लोग करते है. उसका परिणाम है लोगों में जो उत्साह देखने को मिल रहा है जो देश में देखने को मिल रहा है आने वाले 2024 के चुनाव के अंदर हरियाणा में 10 की दस लोकसभा सीटों पर बीजेपी की बड़े मार्जन के साथ जीत होगी और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में हरियाणा अहम भूमिका निभाएगा.
पंचकूला में रक्तदान शिविर में पहुंचे थे सीएम सैनी
आपको बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी पंचकूला के सेक्टर-16 में स्थित अग्रवाल भवन में स्वर्गीय अश्विनी गुप्ता की पुण्य तिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और कहा कि रक्तदान एक महान दान है. किसी का जीवन बचाने का काम आता है. इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया.