Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में जेजेपी (JJP) लोकसभा चुनाव में एनडीए के साथ गठबंधन करेगी या नहीं? इसको लेकर पार्टी नेता और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) का बयान आया है. जींद दौरे पर दुष्यंत ने कहा कि "'एनडीए की बैठक में इस पर फैसला होगा. आज इस पर मैं कुछ नहीं कह सकता. अगर बैठक होगी ही नहीं तो उसके बाद निर्णय लिया जाएगा.''
वहीं, बीजेपी नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह के बयान पर दुष्यंत चौटाला ने अपनी भड़ास निकाली और कहा, ''वीरेंद्र जी से पूछ लो कि जिन्होंने कहा था कि गठबंधन तोड़ोगे तो मैं पार्टी छोड़ दूंगा. एक साल से तो उन्होंने छोड़ी नहीं. देश में ऐसा कोई नेता नहीं होगा जो सनी देओल की फिल्म के 'तारीख पर तारीख' की तरह, अल्टीमेटम पर अल्टीमेटम देता हो. अगर उनको निर्णय लेना है तो अपनी राजनीतिक क्षमता के अनुरूप लें. जननायक जनता पार्टी की चिंता करना छोड़ दें.'' वीरेंद्र सिंह ने कहा था कि अगर बीजेपी और जेजेपी का राज्य में गठबंधन जारी रहा तो वह पार्टी छोड़ देंगे.
दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा, ''अगर हमारा गठबंधन रहेगा तो मजबूती से रहेगा. साढ़े चार साल में हमने हरियाणा की तरक्की में कोई कसर नहीं छोड़ा है और जिस दिन गठबंधन टूटेगा किसी को बताने की जरूरत नहीं होगी. उनकी निराशा या परिवार की निराशा यह दिखती है कि हरियाणा के अंदर विकास क्यों हुआ. उनके समय में हरियाणा इतना पिछड़ा था और अब आगे क्यों निकला है. उस निराशा को वह कहीं न कहीं हमारे गठबंधन पर निकालते हैं.''
आप और कांग्रेस के गठबंधन पर यह बोले दुष्यंत चौटाला
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा में कांग्रेस और आप के गठबंधन को लेकर भी तंज किया. चौटाला ने कहा, ''अनुराग ढांडा जी हमारे साथ थे तो तीन सीट पर थे, ऐसी मजबूरी क्या आ गई कि वह कांग्रेस के साथ एक पर ही रुक गए. मुझे तो लगा अनुराग जी चुनाव लड़ते लेकिन उन्होंने सुशील जी को फंसा दिया. कांग्रेस बैसाखी का सहारा ले रही है. कांग्रेस की नैया तो डुबेगी ही जो सीटें केजरीवाल जी ने दिल्ली में कांग्रेस को दी हैं वह केजरीवाल जी को भी ले डुबेगी.'' अनुराग ढांडा हरियाणा में आप के उपाध्यक्ष हैं.
किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा
वहीं, ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान के मुद्दे पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में फसलों का नुकसान हुआ है. क्षतिपूर्ति पोर्टल को एक तारीख को खोल दिया था. किसान नुकसान की जानकारी दे रहे हैं. 15 मार्च को अपग्रेड डेटा मिल जाएगा, उसके बाद हम क्रॉस वेरिफिकेशन कराएंगे और फिर किसानों को मुआवजा मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें- Gurugram: ड्राई आइस मामले में रेस्तरां की वेट्रेस गिरफ्तार, प्रबंधन पर खाद्य सुरक्षा विभाग की गिर सकती है गाज