हरियाणा लोकसभा चुनाव में किसानों ने किसे दिया ज्यादा वोट? CSDS के सर्वे का चौंकाने वाला आंकड़ा
Haryana Lok Sabha Elections Result: लोकनीति सीएसडीएस के चुनाव बाद सर्वे के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन से किसान खफा दिखे. ज्यादातर किसानों ने इंडिया अलायंस को सपोर्ट किया
![हरियाणा लोकसभा चुनाव में किसानों ने किसे दिया ज्यादा वोट? CSDS के सर्वे का चौंकाने वाला आंकड़ा Haryana Lok Sabha Elections Result CSDS Post Poll Survey Farmers INDIA Alliance NDA हरियाणा लोकसभा चुनाव में किसानों ने किसे दिया ज्यादा वोट? CSDS के सर्वे का चौंकाने वाला आंकड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/18/7759bf21572ae122939ec76471cbdf981716049688341211_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Lok Sabha Elections Result: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद केंद्र में एनडीए की सरकार बन गई है. सभी मंत्रियों को उनके विभागों का भी बंटवारा हो गया है. इस बीच हरियाणा लोकसभा चुनाव के बाद किए गए सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. प्रदेश में हुए लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को किसानों का भरपूर समर्थन मिला. वहीं, गैर किसानों की श्रेणी में आने वालों वोटर्स ने इंडिया अलायंस से अधिक NDA को सपोर्ट किया.
CSDS के प्रोफेसर संजय कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस संबंध में डेटा साझा किया है. लोकनीति सीएसडीएस (Lokniti CSDS) की ओर से चुनाव के बाद किए गए सर्वे के मुताबिक हरियाणा में 61 फीसदी किसानों ने इंडिया गठबंधन के लिए वोट किया. वहीं, 35 फीसदी किसानों ने बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन को सपोर्ट किया.
हरियाणा में इंडिया गठबंधन को किसानों का मिला समर्थन
हरियाणा में इंडिया गठबंधन को 26 फीसदी किसानों का अधिक वोट मिला. हरियाणा लोकसभा चुनाव के दौरान गैर किसान की कैटेगरी में आने वाले वोटर्स की बात करें तो इंडिया अलायंस को 44 फीसदी गैर किसानों ने वोट किया, वहीं, एनडीए के लिए वोट करने वाले गैर किसानों की संख्या ज्यादा रही. लोकसभा चुनाव में एनडीए को 49 फीसदी गैर किसानों का समर्थन मिला.
हरियाणा में चुनाव बाद सर्वे के आंकड़े (CSDS)
पार्टी किसानों का वोट गैर किसानों का वोट
इंडिया अलायंस 61% 44%
एनडीए 35% 49%
हरियाणा में किस पार्टी को कितनी सीटें?
बता दें कि हरियाणा में लोकसभा की कुल 10 सीटें हैं. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने हरियाणा की 10 में से 5 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि पांच सीट पर बीजेपी को जीत हासिल हुई है. यानी कि इस चुनाव में बीजेपी के वोट प्रतिशत में गिरावट हुई और पार्टी 10 से पांच सीट पर आ गई. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस शून्य से पांच सीट पर पहुंच गई. पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने सभी 10 सीटों पर जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें:
Haryana: किरण चौधरी के आरोपों पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया, कहा- ‘अपने स्वार्थ में कोई...’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)