Haryana Lok Sabha Election 2024 Schedule: देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. हरियाणा लोकसभा चुनाव को लेकर भी तारीख का एलान कर दिया गया है. हरियाणा की सभी दस सीटों पर 25 मई को वोटिंग होगी. 4 जून को नतीजे आएंगे. हरियाणा में लोकसभा की कुल 10 सीटें हैं. चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक हरियाणा में सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के साथ मतदाताओं की सुविधा का भी ख्याल रखा जाएगा. चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले निर्वाचन आयोग की टीम ने देशभर के राज्यों में तैयारियों का जायजा लिया था.


हरियाणा में बीजेपी उम्मीदवार


हरियाणा में बीजेपी ने राजनीति के कई अनुभवी खिलाड़ियों पर दांव खेला है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को करनाल से मैदान में उतारा गया है. गुरुग्राम लोकसभा सीट से राव इंद्रजीत को टिकट दिया गया है. अंबाला से रतनलाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया पर पार्टी ने भरोसा जताया है. फरीदाबाद से कृष्णपाल गुर्जर चुनाव मैदान में हैं. सिरसा से सुनीता दुग्गल का टिकट काटकर अशोक तंवर को मौका दिया गया है. अशोक तंवर आम आदमी पार्टी से बीजेपी में आए हैं. इसके साथ ही भिवानी-महेंद्रगढ़ से चौधरी धर्मबीर सिंह को टिकट मिला है.




हरियाणा में टूट गया बीजेपी-जेजीपी का गठबंधन


हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूटने के बाद प्रदेश में नई सरकार का गठन हुआ है. बीजेपी ने निर्दलीय विधायकों के सहयोग से सरकार बनाई है. नायब सिंह सैनी को 12 मार्च को प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है. इसके बाद सैनी ने विधानसभा में विश्वासमत भी हासिल कर लिया है. मंगलवार (12 मार्च) को मनोहर लाल खट्टर ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद सैनी को कमान सौंपी गई. जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव में जेजेपी 2 सीटों की मांग कर रही थी लेकिन बीजेपी को ये मंजूर नहीं हुआ. मनोहर लाल खट्टर की सरकार में जेजेपी के दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम थे. 


2019 लोकसभा चुनाव में पार्टियों का वोट शेयर


• बीजेपी-   58.02 फीसदी
• कांग्रेस-   28.42 फीसदी
• जेजेपी-   4.9 फीसदी
• बीएसपी-  3.65 फीसदी
• इनेलो-    1.9 फीसदी


हरियाणा में जातीय समीकरण?


हरियाणा में जाटों की संख्या सबसे अधिक है. इसकी गिनती जाट बहुल वाले राज्य में की जाती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में करीब 22 से 23 फीसदी वोटर्स जाट समुदाय से आते हैं. प्रदेश के चुनाव में इनकी बड़ी भूमिका होती है. इसके साथ ही अनुसूचित जाति (SC) से आने वाले करीब 21 फीसदी वोटर्स हैं. प्रदेश में पंजाबी करीब 8 फीसदी और ब्राह्मण 7.5 फीसदी हैं. इसके अलावा अहीर, राजपूत समेत कई अन्य जातियां भी चुनाव में अहम रोल अदा करती है.


2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे क्या रहे?


साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा में शानदार प्रदर्शन किया था. बीजेपी ने सबसे बड़ी पार्टी का खिताब जीता और सभी दस सीटों पर कब्जा किया था. बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत हासिल करते हुए करीब 58.02 फीसद वोट हासिल किए. इस चुनाव में बीजेपी ने यहां किसी से गठबंधन नहीं किया था. वहीं, INLD से टूट के बाद बनी जेजेपी ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन किया था. INLD और बीएसपी ने भी अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ा था लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. वहीं, कांग्रेस को भी भारी हार का सामना करना पड़ा.