Rajya Sabha Election 2022: हरियाणा में राज्यसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म है. ऐसे में बीजेपी और निर्दलीय उम्मीदवार के लिए राहत की खबर है. लोकहित पार्टी (HLP) ने राज्यसभा चुनाव में बीजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को समर्थन देने का ऐलान किया है.
HLP सुप्रीमो और सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने आज एक बयान में कहा कि इस राज्यसभा चुनाव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जिसे भी वोट देने का निर्देश देंगे हमारी पार्टी उसी को वोट करेगी. गोपाल कांडा ने कहा कि HLP मुख्यमंत्री और बीजेपी के फैसले के साथ है. इस फैसले के बाद से निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ले राहत की सांस ली है.
दरअसल राज्यसभा चुनाव के लिए 10 जून को वोट डाले जाएंगे. लेकिन उससे पहले तमाम राज्यों में समीकरण बनते और बिगड़ते नजर आ रहे हैं. खासतौर पर हरियाणा (Haryana) में मामला फंसा हुआ दिख रहा है. यहां कांग्रेस (Congress) को किसी भी तरह अपने विधायकों को एकजुट रखना पड़ रहा है, क्योंकि अगर एक भी वोट कम पड़ा तो सीट गंवानी पड़ सकती है. जिसके चलते अब विधायकों को हरियाणा से छत्तीसगढ़ शिफ्ट करने की तैयारी शुरू हो चुकी है.
हरियाणा में किसी भी उम्मीदवार को जीत के लिए 31 पहली वरीयता वाले वोटों की जरूरत है. वहीं कांग्रेस के पास भी इतने ही विधायक हैं. उधर बीजेपी के 40 विधायक हैं और 10 विधायक सहयोगी जेजेपी के पास हैं. 6 निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी बीजेपी के पास है. ऐसे में कांग्रेस से अगर विधायक छिटकते हैं तो राज्यसभा सीट हाथ से निकल सकती है. बीजेपी की एक सीट तो तय है, वहीं दूसरी सीट पर अजय माकन और कार्तिकेय शर्मा के बीच कांटे की टक्कर है.
ये भी पढ़ें -