Adampur Bypoll: अरविंद केजरीवाल बोले- 'आदमपुर से हमें जिताइए, AAP हरियाणा में सरकार बनाएगी'
Haryana News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आदमपुर पहुंचे और लोगों से विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि, मुझपर यकीन कीजिए मैं हरियाणा को बदल दूंगा.
Adampur By-election: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को लोगों से आदमपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में उनकी पार्टी को वोट देने की अपील की. दरअसल केजरीवाल हरियाणा की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. उन्होंने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आदमपुर आम आदमी पार्टी के लिए 2024 में राज्य में अपनी सरकार बनाने का प्रवेश द्वार होगा.
हरियाणा को नहीं बदल पाया, तो कर देना बाहर - केजरीवाल
हरियाणा विधानसभा से कुलदीप सिंह बिश्नोई के इस्तीफा देने के बाद आदमपुर सीट पर उपचुनाव होना तय है. बिश्नोई कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं. हालांकि आदमपुर सीट को बिश्नोई का गढ़ माना जाता है. केजरीवाल ने कहा, “दो साल बाद हरियाणा में (विधानसभा) चुनाव होंगे और ये (उपचुनाव) ट्रेलर है. हम आदमपुर में जमे हुए हैं और तीन-चार महीने में उपचुनाव होंगे. केजरीवाल को एक मौका दीजिए, अगर मैं हरियाणा को नहीं बदल पाया, तो मुझे बाहर कर देना.
Viral Video: दिल्ली में मोबाइल झपटमार से भिड़ गई बहादुर महिला, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सीएम केजरीवाल ने खुद को बताया 'हरियाणा का छोरा'
आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, “आदमपुर से हमें जिताइए, मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि ‘आप’ हरियाणा में सरकार बनाएगी. आदमपुर 2024 में ‘आप’ के लिए हरियाणा में सरकार बनाने का प्रवेश द्वार होगा. केजरीवाल ने दूध, गेहूं, चावल और शहद समेत खाद्य वस्तुओं पर कर लगाने के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा और इसे देश में बढ़ती महंगाई के लिए जिम्मेदार बताया. वहीं लोगों के साथ भावनात्मक जुड़ाव दिखाने के लिए केजरीवाल ने कहा कि आदमपुर में उनके कई रिश्तेदार हैं. साथ ही उन्होंने खुद को 'हरियाणा का छोरा' बताया. उन्होंने हिसार में अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों को भी याद किया.
केजरीवाल ने किया 'तिरंगा यात्रा' का नेतृत्व
बता दें कि राज्य की दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन केजरीवाल ने आदमपुर में अपनी पार्टी की 'तिरंगा यात्रा' का नेतृत्व किया. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी थे. रैली के दौरान ‘आप’ समर्थक राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहे थे जबकि लाउडस्पीकर पर देशभक्ति के गीत बज रहे थे. केजरीवाल ने बुधवार को अपने गृह नगर हिसार से अपनी पार्टी के 'मेक इंडिया नंबर 1' अभियान की शुरुआत की थी.
Tiranga yatra in Adampur: हरियाणा के आदमपुर में तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान, यहां जानिए पीछे की राजनीति