Chandigarh: पंजाब के CM भगवंत मान से मिलने के लिए शख्स ने उठाया ऐसा कदम, मच गया हड़कंप
Chandigarh News: पंजाब के चंडीगढ़ में एक शख्स भूमि विवाद को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने के लिए 125 फिट ऊंचे टावर पर चढ़ गया. इसके बाद उसे उतारने के लिए ‘स्काईलिफ्ट’ सीढ़ी की मदद लेनी पड़ी.
Chandigarh Latest News: चंडीगढ़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. खुद के निजी मामले को लेकर एक शख्स ने ऐसा कदम उठाया कि हड़कंप मच गया. दरअसल शख्स पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलने के लिए 125 फिट ऊंचे टावर पर चढ़कर अपनी मांग को पूरी करने की गुहार लगाने लगा. सूचना के मुताबिक चंडीगढ़ में एक शख्स भूमि विवाद के समाधान के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलने की मांग को लेकर मंगलवार को 125 फिट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया.
शख्स के मोबाइल टावर पर चढ़ने के बाद हड़कंप मच गया. पांच घंटे बाद पुलिस उसे नीचे उतरने के लिए मनाने में कामयाब रही. उसे ‘स्काईलिफ्ट’ सीढ़ी की मदद से नीचे उतारा गया. चंडीगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) गुरमुख सिंह ने बताया कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे सूचना मिली कि सेक्टर 17 में एक शख्स मोबाइल टावर पर चढ़ गया है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल के पास एक दमकल गाड़ी और एक एम्बुलेंस तैनात की गई.
हरियाणा के जींद का रहने वाला है शख्स
डीएसपी ने बताया कि हरियाणा में जींद का रहने वाला विक्रम पंजाब के मानसा जिले में एक भूमि विवाद में उलझा हुआ है और उसने दावा किया कि मामले में उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. डीएसपी ने बताया कि उन्होंने विक्रम से फोन पर वार्तालाप की और बताया कि उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी से बात की है और उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा.
चंडीगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक ने विक्रम को मुख्यमंत्री के आवास तक ले जाने का आश्वासन भी दिया. दोपहर करीब डेढ़ बजे विक्रम ने पुलिस के अनुरोध पर ध्यान दिया और नीचे आने के लिए तैयार हो गया. उन्होंने बताया कि नीचे आने के बाद उसे मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया.
ये भी पढ़े: सिंगर बब्बू मान ने लगाया सियासी तड़का, इस पार्टी के कैंडिडेट को जिताने की अपील की