Haryana News: हरियाणा के एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आदमी को भैंस की सवारी करते हुए देखा जा सकता है. 'बुल राइडर' नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने यह वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो की शुरुआत में एक युवक को भैंस के सामने खड़ा है. इसके बाद वह भैंस पर चढ़ जाता है और उस पर सवारी करना शुरू कर देता है.


इस दौरान कुछ बाइक सवार लोग उसका वीडियो रिकॉर्ड करते हुए दिखाई हैं. वीडियो में भैंस की सवारी देख बाइक सवार तीन युवक पहले चौंकते हैं, फिर इस अप्रत्याशित सी घटना का वीडियो मोबाइल से बनाने लगते हैं. बता दें यह वीडियो इसी मार्च के शुरुआत में शेयर किया गया था. इसके बाद से यह वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को 41 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और अभी भी इसपर व्यूज आ रहे हैं. वहीं इस वीडियों पर लोगों ने  तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दी है.



लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियों पर कुछ लोग गंभीरता दिखाते हैं. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि 'पशु क्रूरता को बढ़ावा देने के विभिन्न तरीके.' इसी के साथ एक वायरल चलन का हवाला देते हुए एक अन्य ने कहा कि 'भारत निश्चित रूप से शुरुआती लोगों के लिए है.' वहीं एक यूजर ने कहा कि 'यह पशु दुर्व्यवहार है, उस पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए.'


वहीं कुछ लोगों ने इस भैंस की सवारी करते हुए युवक के वीडियो पर फनी कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस पर एक यूजर ने कहा कि वह आदमी 'देसी लेम्बोर्गिनी' चला रहा है.



यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: सीएम नायब सिंह सैनी का हरियाणा की सभी लोकसभा सीटों पर जीत का दावा, कहा- '10 साल में पहली बार..'