Haryana Crime: जींद में बीड़ी उधार न देने पर शख्स ने दुकान में लगा दी आग, पुलिस ने लिया ये एक्शन
Haryana Crime News: हरियाणा के जींद जिले में एक शख्स ने बीड़ी का बंडल उधार न देने पर एक दुकान में आग लगा दी. इस हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
Haryana News: हरियाणा में जींद (Jind) जिले की पुलिस ने एक व्यक्ति को एक दुकान में आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. शख्स पर आरोप है कि बीड़ी का बंडल उधार नहीं देने पर उसने निर्जन गांव के बस अड्डे के पास स्थित दुकान में आग लगा दी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
दुकान के मालिक शशि ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी निर्जन लिंक रोड पर दुकान है, जहां अजय नामक व्यक्ति शराब के नशे में आया और बीड़ी का बंडल उधार मांगने लगा. शशि ने दावा किया कि जब उसने बीड़ी का बंडल उधार देने से मना कर दिया तो अजय ने उसके साथ गाली गलौज की और जाने से मारने की धमकी दी.
बदला लेने के लिए शख्स ने लगाई आग
इसके एक घंटे के बाद उसने उसके और उसके लड़के के सामने अश्लील इशारे किए और वहां से चला गया. इस दौरान दुकान में और लोग मौजूद थे. इसके बाद देर रात शख्स ने उसकी दुकान पर तेल छिड़क कर आग लगा दी. इसकी सूचना आसपास के लोगों ने उसे दी. आरोपी ने दुकान में तेल छिड़ककर आग लगाई थी.
वहीं घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई, जिसने आकर बुझाई. इस हादसे में दुकान में रखा समान जल कर राख हो गया. पुलिस के मुताबिक, यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में दर्ज हो गई. सिविल लाइन थाने के जांच अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वहीं बिजली की समस्या से परेशान जींद शहर के कई कॉलोनी के लोगों ने रविवार को रामराय गेट पर जाम लगा दिया. लोगों का कहना था कि बिजली के आने-जाने का कोई समय नहीं है. लगातार कट लगते रहते हैं, इन दिनों पूरी रात जाग कर काटनी पड़ रही है.
यह भी पढ़ें: Haryana News: 'अरविंद पीएम मोदी के सामने...', हरियाणा में सुनीता केजरीवाल का बड़ा बयान