Haryana: विधानसभा चुनाव को लेकर बिछने लगी सियासी बिसात! कांग्रेस का ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ से BJP पर निशाना
Haryana Mange Hisab: विपक्षी दल कांग्रेस ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के तहत बेरोजगारी और कानून-व्यवस्था सहित अलग-अलग मोर्चों पर सत्तारूढ़ बीजेपी को निशाना बनाने वाली है.
![Haryana: विधानसभा चुनाव को लेकर बिछने लगी सियासी बिसात! कांग्रेस का ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ से BJP पर निशाना Haryana Mange Hisab Campaign By Congress Deepender Singh Hooda Targets BJP Nayab singh Saini Govt Assembly Election 2024 Haryana: विधानसभा चुनाव को लेकर बिछने लगी सियासी बिसात! कांग्रेस का ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ से BJP पर निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/dcb8ea633b6243ef7b173cc034a6832f1721066432803957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Maange Hisab Campaign: हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों की गतिविधियां तेज हो गई हैं. राज्य में इस वर्ष के अंत में होने वाले चुनाव से पहले कांग्रेस ने सोमवार (15 जुलाई) को ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान शुरू किया. रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में अभियान की शुरुआत की गई.
विपक्षी दल ने कहा कि अभियान के तहत वह बेरोजगारी और कानून-व्यवस्था सहित अलग-अलग मोर्चों पर सत्तारूढ़ बीजेपी को निशाना बनाएगी. कांग्रेस ने गुरुवार को राज्य सरकार के खिलाफ एक ‘आरोपपत्र’ जारी किया जिसमें विभिन्न मुद्दों को लेकर इसकी आलोचना की गई है.
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का बीजेपी सरकार पर हमला
रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने यहां पुरानी अनाज मंडी से अभियान की शुरुआत की. राज्य कांग्रेस प्रमुख उदय भान और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ हुड्डा बाद में करनाल की सड़कों पर चले और एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया. इस दौरान मार्च निकाला गया जो पुरानी अनाज मंडी से शुरू होकर कर्ण गेट बाजार, बाल्मीकि चौक, बस अड्डा, अंबेडकर चौक और महात्मा गांधी चौक इलाकों से गुजरा.
भाजपा सरकार से हरियाणा मांगे हिसाब...
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) July 15, 2024
अब सिर्फ कांग्रेस से ही आस...
आज करनाल में पदयात्रा के दौरान। #हरियाणा_माँगे_हिसाब pic.twitter.com/8DZIFZrPHw
बीजेपी ने हरियाणा को बर्बादी की ओर ढकेला- दीपेंद्र सिंह हुड्डा
इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘बीजेपी सरकार से हरियाणा मांगे हिसाब, अब सिर्फ कांग्रेस से आस’ जैसे नारे लगाए. कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र के लिए लोगों से सुझाव एकत्र किये गये. हुड्डा ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने हरियाणा को बर्बादी की ओर अग्रसर किया है और दावा किया कि विधानसभा चुनाव में राज्य से उसका सफाया हो जाएगा.
स्मार्ट सिटी परियोजना का क्या हुआ- दीपेंद्र सिंह हुड्डा
उन्होंने बीजेपी के 10 साल के ‘कुशासन’ पर प्रकाश डाला और कांग्रेस का 15 सूत्री ‘आरोपपत्र’ पढ़ा. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हरियाणा में अपराध दर देश में सबसे ज्यादा क्यों है? करनाल और पानीपत समेत राज्य भर के व्यापारियों को रोजाना रंगदारी के लिए फोन आ रहे हैं. उनसे करोड़ों रुपये की मांग की जा रही है.’’ उन्होंने यह भी कहा कि करनाल की जनता पूछ रही है कि स्मार्ट सिटी परियोजना का क्या हुआ.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों ने की दो घंटे की हड़ताल, परेशान हुए मरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)