Haryana News: हरियाणा (Haryana) के नारनौल (Narnaul) की बेटी तनिष्का यादव (Tanishka Yadav) ने नीट यूजी एग्जाम में पूरे देश में टॉप किया है. जिसपर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने तनिष्का बधाई दी और कहा कि उनकी उपलब्धि अन्य लड़कियों को भी इसी तरह की ऊंचाई हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी. बता दें कि खट्टर ने हरियाणा के नारनौल निवासी तनिष्का और उनके माता-पिता से फोन पर बातचीत की और उन्हें बधाई दी. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को ट्विटर पर बातचीत का एक वीडियो भी शेयर किया.


सीएम खट्टर ने दी तनिष्का को बधाई


मनोहर लाल खट्टर ने तनिष्का को बधाई देते हुए कहा, देश भर में नीट परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल कर आपने हरियाणा को गौरवान्वित किया है. वहीं तनिष्का ने कहा, इसमें मेरे माता-पिता ने मुझे भरपूर सहयोग दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि अब वो दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में प्रवेश लेना चाहती हैं. वहीं सीएम ने कहा कि, मुझे विश्वास है कि आप एक सफल चिकित्सक बनेंगीं और राज्य और देश के लोगों की सेवा करेंगीं.






Shaurya Chakra Award Return : शहीद जवान के नाराज परिवार ने लौटाया " शौर्य चक्र " का मेडल, जानें क्या है इसकी वजह ?


तनिष्का की उपल्बधि से प्रेरित होंगी लड़कियां - सीएम


वहीं खट्टर ने अपने ट्वीट में कहा, नारनौल की बेटी तनिष्का यादव ने नीट परीक्षा में अव्वल आ कर प्रदेश की दूसरी बेटियों को भी पढ़ाई में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है. मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि पर तनिष्का और उनके माता पिता को उनकी आगे की पढ़ाई में हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया. वहीं इससे पहले गुरुवार को तनिष्का ने कहा था कि, मैं दो साल पहले दिल्ली के एम्स में पढ़ने के लक्ष्य के साथ कोटा आई थी और आज मैंने उसे हासिल किया है.


नीट परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी


बता दें कि तनिष्का की कार्डियो, न्यूरो या कैंसर विज्ञान (ऑन्कोलॉजी) में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए दिल्ली के एम्स से एमबीबीएस करने की इच्छा है. इसके एडमिशन लेने के लिए आयोजित की जाने वाली नीट परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित किया गया था. बता दें कि परीक्षा में बैठने वाले 17,64,571 अभ्यर्थियों में से 9,93,069 (56.3 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए हैं. इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है.


Punjab News: पंजाब के गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, मान सरकार ने चुकाया किसानों का 75 करोड़ का बकाया