Haryana News: हरियाणा सरकार ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि राज्य में सुरक्षा पाने वाले 464 लोगों के लिए 1,515 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. इन लोगों में सांसद, पूर्व सांसद, पूर्व और मौजूदा विधायक शामिल हैं. दरअसल विधायक अभय सिंह चौटाला द्वारा पूछे गए प्रश्न पर बताया गया कि 464 लोगों को स्थितिगत और खतरे के आधार पर सुरक्षा दी गई है. इन लोगों की सुरक्षा के लिए विभिन्न रैंक के पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की गई है. 


इन लोगों की मिली है सुरक्षा
राज्य में सांसदों की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों का विवरण दिया गया जिसमें पांच राज्यसभा सांसदों सहित राज्य के 15 सांसदों के लिए 66 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए है. वहीं छह पूर्व सांसदों की सुरक्षा में 17 जवान, 90 मौजूदा विधायकों की सुरक्षा में 811, 37 पूर्व विधायकों की सुरक्षा में 98 जबकि 532 सुरक्षाकर्मी अन्य श्रेणियों में 316 व्यक्तियों और नेताओं की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं. 


Haryana News: दिल्ली HC ने ओम प्रकाश चौटाला की सजा निलंबित की, आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा मामला


राज्य सरकार उठाती है खर्चा
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को जेड प्लस सुरक्षा कवर, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को जेड सुरक्षा कवर, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. जबकि कैबिनेट मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के साथ तैनात सुरक्षा कर्मियों की संख्या कम से कम 14, 18, 19, 23, 27 और 37 है. इन सुरक्षाकर्मियों का पूरा खर्चा राज्य सरकार उठाती है. 



Haryana News: हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, TVSN प्रसाद को मिली गृह विभाग की जिम्मेदारी