Haryana News: काफी समय से नाराज चल रहे नारनौंद से जजपा विधायक रामकुमार गौतम भी हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ मंच पर रहे. गौतम बोले- 'कैप्टन अभिमन्यु ने मंत्री रहते हुए नारनौंद के चारों ओर मिली बाइपास का सर्वे कराया था. लेकिन उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को उनके वर्करों ने जानकारी दी कि दोनों बाइपास पर गौतम के खेत आते हैं, तो उन्होंने दोनों बाइपास के नक्शे ही पलटवा दिए. वह शेर का बच्चा तो सड़कें ही खा गया.'


सभी सड़कों का बुरा हाल है


गौतम ने आगे कहा कि नारनौंद हल्के की सभी सड़कों का बुरा हाल है. सड़क पर सड़क नहीं, गड्ढे ही गड्ढे होंगे. इस पर जवाब देते हुए सीएम खट्टर ने बीएंडआर के अधिकारियों से पूछा कि नारनौंद में चार किलोमीटर बनाने वाले सीसी रोड में देरी क्यों हो रही है? अधिकारियों ने कहा कि 4 किलोमीटर का टेंडर हो चुका है. इसे जल्द बना दिया जाएगा. ये पूरा वाक्या हिसार के नारनौंद में आयोजित सीएम खट्टर के जनसंवाद कार्यक्रम में हुआ. इस जनसंवाद की कुछ तस्वीरें सीएम खट्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट से भी शेयर की हैं, जिसमें वे बुजुर्ग का अभिनंदन करते नजर आ रहे हैं, और विधायक रामकुमार गौतम उनके साथ खड़े हुए हैं.



'आपके पास भ्रष्टाचार के सबूत नहीं'


इस जनसुनवाई के दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें सीएम ये कहते नजर आ रहे हैं कि इस व्यक्ति को यहां से उठाकर ले जाओ, इस पर कार्रवाई होगी. फिर सीएम खट्टर के सामने ही पुलिस और नौकरियों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाने पर होमगार्ड के जवान व एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हालांकि बाद में दोनों को छोड़ दिया गया. होमगार्ड सोनू ने सीएम खट्टर से कहा, 'पुलिस बिना पैसे लिए कोई काम नहीं करती.' वहीं गुराना गांव के एक युवक ने कहा था, 'आपकी सरकार में बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरी देने की बात सही नहीं है. आपकी सरकार में नौकरियां बिकती हैं.' इस पर सीएम ने कहा कि आपके पास कोई सबूत नहीं हैं, आप सिर्फ हमारी सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हो, इसीलिए आप पर कार्रवाई होगी.