Haryana News: हरियाणा में ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति अपना तीसरा प्लांट लगा रही है. 19 मई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में आईएमटी, खरखैदा में 800 एकड़ और 100 एकड़ भूमि के आवंटन के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे. इसको लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह राज्य के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है कि मारुति हरियाणा में अपना तीसरा संयंत्र स्थापित कर रही है. उन्होंने कहा कि एमएसआईएल ने अपनी प्रस्तावित नई कार निर्माण सुविधा के लिए आईएमटी खरखौदा में अतिरिक्त 800 एकड़ भूमि की खरीद की है. परियोजना की कुल लागत अनुमानत: 18,000 करोड़ रुपये होगी.
सीएम खट्टर ने दी ये जानकारी
सीएम ने कहा कि इसमें 11,000 कुशल, अकुशल और अर्ध-कुशल व्यक्तियों के लिए रोजगार सृजित करने की क्षमता है. एमएसआईएल के साथ ही, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने भी इंजन सहित दोपहिया वाहनों के लिए एक एकीकृत विनिर्माण सुविधा स्थापित करने हेतू 100 एकड़ भूमि की खरीद की है. इसमें 11,000 कुशल, अकुशल और अर्ध-कुशल व्यक्तियों के लिए रोजगार सृजित करने की क्षमता है.
सीएम ने कहा कि हरियाणा अपनी सक्षम नीतियों, गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे की उपलब्धता, कारोबार की सहुलियत, अनुकूल कारोबारी माहौल और प्रोत्साहन संरचना के कारण उद्योग के लिए एक आकर्षण के केन्द्र के रूप में उभरा है. हरियाणा में, जीटी रोड के पास औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित करने पर बल दिया गया और दिल्ली और अन्य राज्यों के साथ इसकी समीपता ने भी राज्य को औद्योगिक परियोजनाओं के लिए अधिक पसंदीदा स्थान बना दिया और राज्य के कई जिलों में दर्जनों औद्योगिक क्षेत्र हैं.’
कार निर्माता कंपनी के प्रवक्ता ने कही ये बात
हरियाणा में मारुति सुजुकी के विस्तार के बारे में इस कार निर्माता कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने अपनी विस्तार योजना के लिए विभिन्न राज्य सरकारों के साथ चर्चा की, लेकिन वे हरियाणा को इस उद्देश्य के लिए उपयुक्त स्थान पाते हैं. उन्होंने कहा कि इस स्थल पर स्थापित होने वाली इस पहली विनिर्माण सुविधा में प्रति वर्ष 250,000 वाहनों के निर्माण की क्षमता होगी. इसके वर्ष 2025 तक चालू होने की संभावना है. भूमि स्थल में क्षमता विस्तार के लिए जगह होगी और भविष्य में इसमें और अधिक उत्पादन संयंत्र स्थापित होंगे.
ये भी पढ़ें-