Hyundai Showroom Fire: हुंडई के शोरूम में लगी भीषण आग, 35 नई गाड़ियां जलकर राख, 5 घंटे से आग बुझाने की कोशिश जारी
Rewari Fire News: रेवाड़ी में हुंडई कार के शोरूम में भीषण आग लग गई, जिसे 5 घंटे बाद भी काबू नहीं किया जा सका. आग को बेकाबू होता देख दूसरे केंद्रों से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई जा रही हैं.
![Hyundai Showroom Fire: हुंडई के शोरूम में लगी भीषण आग, 35 नई गाड़ियां जलकर राख, 5 घंटे से आग बुझाने की कोशिश जारी Haryana Massive fire broke out in Hyundai Showroom in Rewari, 35 new vehicles burnt to ashes Hyundai Showroom Fire: हुंडई के शोरूम में लगी भीषण आग, 35 नई गाड़ियां जलकर राख, 5 घंटे से आग बुझाने की कोशिश जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/09/21b74e8abdf7ac490d849273c86fc0ed1694256460659623_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी में दिल्ली रोड पर स्थित हुंडई कार के एक शोरूम में शनिवार को भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग इतनी फैल गई कि पूरा शोरूम आग की चपेट में आ गया. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 7 गाड़ियां मशक्त कर रही हैं. लेकिन 5 घंटे बाद भी सफलता नहीं मिल पाई है. बताया जा रहा है कि आसपास के शहरों से भी दमकल विभाग की गाड़ियां को आग बुझाने के लिए बुलाया गया है.
करीबन 35 गाड़ियां जलकर राख
शोरूम के मालिक प्रदीप के अनुसार, जहां आग लगी है, वहां करीबन 35 नई गाड़ियां खड़ी थीं जो बिल्कुल जलकर राख हो चुकी हैं. ये आग शॉट सर्किट के कारण लगी. उधर, आग की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया. डीएसपी संजीव बल्हारा खुद वहां मोर्चा संभाले हुए हैं, स्थिति को जल्द से जल्द नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं. आगजनी के बाद शोरूम से उठने वाले काले धुआं को देखकर शोरूम के आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे काबू करने की कोशिश की जा रही है.
सुबह 11 बजे लगी थी शोरूम में आग
जानकारी के अनुसार, जिस शोरूम में आग लगी है वो दो मंजिला बना हुआ है. इस शोरूम के ग्रांउड और फर्स्ट फ्लोर पर नई कारें खड़ी होती हैं. रोजाना की तरह शोरूम में कामगाज चल रहा था. तभी 11 बजे के आसपास वहां अचानक आग लग गई, जो बाद में भी इतनी बढ़ गई कि 5 घंटे की कोशिश के बाद भी दमकल विभाग कर्मी उस पर काबू नहीं पा सके.
ये भी पढ़ें:- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बोले दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कहा- ‘जब किसी की सुननी ही नहीं तो...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)