Haryana Municipal Election 2022: हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर एक बड़ी डेवलपमेंट हुई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जननायक जनता पार्टी (JJP) ने अब गठबंधन में ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इससे पहले बीजेपी और जेजेपी ने अपने अपने सिंबल पर चुनाव लड़ने की बात कही थी. लेकिन राज्य सरकार चला रहे दोनों दल निकाय चुनाव में भी एक साथ आ गए हैं.


बीजेपी की राज्य यूनिट के अध्यक्ष ओपी धनखड़ और जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने गठबंधन का एलान किया. ओपी धनखड़ ने कहा कि दोनों दलों की ओर से उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की जाएगी. धनखड़ ने कहा, ''हम साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. जेजेपी चार काउंसिल में चुनाव लड़ेगी, जबकि बाकी 14 काउंसिल पर बीजेपी अपने उम्मीदवार उतारेगी. जेजेपी के हिस्से में टोहाना, नरवाना, मंडी डबवाली और नूह आए हैं.''


बीजेपी की ओर से अकेले चुनाव लड़ने के बाद जेजेपी ने 8 काउंसिल में अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया था. लेकिन अब जेजेपी अपने उम्मीदवारों का नाम वापस लेगी. जेजेपी का कहना है कि वो गठबंधन धर्म निभा रहे हैं और राज्य का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है.


अजय चौटाला ने जताई थी गठबंधन की इच्छा


इससे पहले जननायक जनता पार्टी के मुखिया अजय चौटाला की ओर से बीजेपी के साथ मिलकर ही निकाय चुनाव लड़ने की इच्छा जताई गई थी. अजय चौटाला की जेजेपी के समर्थन से ही राज्य में बीजेपी की सरकार चल रही है.


बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन होने के बाद विपक्षी दलों कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के लिए चुनौती बढ़ सकती है. कांग्रेस हालांकि बिना सिंबल के ही चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी है. वहीं आम आदमी पार्टी सभी काउंसिल में अपने उम्मीदवार उतारेगी.


Sidhu Moose Wala के नाम पर बनेगा कैंसर हॉस्पिटल और स्टेडियम, सीएम भगवंत मान ने किया एलान