Haryana MC Polls 2022: जेजेपी अपने सिंबल पर लड़ेगी चुनाव, उम्मीदवारों के नाम का हुआ एलान
Haryana Municipal Election: हरियाणा में जेजेपी ने अपने सिंबल पर निकाय चुनाव लड़ने का एलान किया है. बीजेपी पहले ही ऐसा एलान कर चुकी है.
Haryana Municipal Election 2022: हरियाणा में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर राज्य की सियासत गरम है. राज्य में भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी मिलकर सरकार चला रहे हैं. लेकिन निकाय चुनाव में दोनों दलों ने बिना गठबंधन के ही मैदान में उतरने का फैसला किया है. बीजेपी (BJP) के बाद अब जेजेपी (JJP) ने भी एलान कर दिया है कि वो अपने सिंबल पर निकाय चुनाव लड़ेगी.
जेजेपी के अपने सिंबल पर चुनाव लड़ने की घोषणा पार्टी अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने की. उन्होंने कहा, ''2019 विधानसभा चुनाव के बाद से ही बीजेपी के साथ हमारा गठबंधन अच्छा चल रहा है. लेकिन बीजेपी ने अब अपने दम पर निकाय चुनाव लड़ने का एलान किया है. हम भी ऐसा ही करने जा रहे हैं.''
अजय चौटाला ने हालांकि कहा कि वो अलग निकाय चुनाव लड़ने के बावजूद गठबंधन धर्म निभाएंगे. इसके साथ ही जेजेपी ने चार नगर परिषद के चेयरमैन पद के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान भी कर दिया है.
इन उम्मीदवारों के नाम का हुआ एलान
जेजेपी ने रजनी अरोड़ा को जींद, कविता राठी को बहादूरगढ़, शमन मान को भिवानी और कमलेश सैनी को नारनौल से अपना उम्मीदवार बनाया है. जेजेपी ने निकाय कमेटियों के लिए अनिल शर्मा को उचाना, विनोद पाल को घरौंदा, रेखा राठी को चीका से उम्मीदवार बनाया.
जेजेपी की ओर से बाकी बचे उम्मीदवारों के नाम का एलान भी जल्द ही कर दिया जाएगा. पार्टी अध्यक्ष अजय चौटाला ने दावा किया कि हम जल्द से जल्द सभी उम्मीदवारों के नाम का एलान करेंगे.
Sidhu Moose Wala के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुआ AAP का कोई भी विधायक, कांग्रेस ने उठाए सवाल