Anil Vij on Agnipath Protest: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर हरियाणा के कई शहरों में प्रदर्शन करते हुए आगजनी हो रही है. इसी बीच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान सामने आया है, अंबाला में मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि आगजनी करने वाले नहीं छोड़ा जाएगा. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि विरोध प्रदर्शन करना हर व्यक्ति का हक है, लेकिन तोड़फोड़ करने वाले आगजनी करने वाले लोग सेना में जाने वाले नहीं हो सकते हैं.
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सेना में तो अनुशासित लोग जाते हैं, हमारे देश में कुछ ऐसे तत्व हैं जो हर समय ऐसे मौकों की तलाश में रहते हैं कि देश की शांति को भंग किया जा सके. इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, तोड़फोड़ करने वाले व्यक्तियों को छोड़ा नहीं जाएगा. उनकी सूची तैयार की जा रही है जो लोग आगजनी और तोड़फोड़ में शामिल हैं. हरियाणा के पलवल में गुरुवार को हुए विरोध प्रदर्शन के चलते शहर में इंटनेट सेवा बंद की थी. इसके साथ ही फरीदाबाद में धारा 144 लागू की गई.
अर्थी या वर्दी के प्रदर्शनकारियों ने लगाए नारे
हरियाणा के गुरुग्राम, होडल, रोहतक और चरखी दादरी में युवाओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़कों को जाम कर दिया. रेवाड़ी में पुलिस को प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. पलवल में सैकड़ों युवा अर्थी या वर्दी का नारा लगाते हुए सड़कों पर उतरे और उन्होंने डीसी कार्यलय व डीसी आवास पर हमला किया. इस दौरान पुलिस के वाहनों को भी आग के हवाले किया और कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए.
Palwal Agnipath Protest: पलवल में ‘अग्निपथ‘ योजना को लेकर हिंसा, धारा 144 लागू, इंटरनेट बंद