Haryana: 'ये अध्यक्ष नहीं रिमोट चुने गए हैं', मल्लिकार्जुन खड़गे पर बोले हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज
Haryana News: मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) की भी प्रतिकिया आई है.
Anil Vij on Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनावों में मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की जीत हुई. उनकी इस जीत के बाद कई राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं, वहीं इसी बीच हरियाणा (Haryana) के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने भी मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर बड़ा बयान दिया है. बीजेपी नेता अनिल विज ने मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त होने पर कहा कि ये अध्यक्ष नहीं रिमोट चुने गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने गांधी परिवार पर भी निशाना साधा.
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त होने पर कहा, "ये अध्यक्ष नहीं रिमोट चुने गए हैं, इनके माध्यम से गांधी परिवार पार्टी को चलाएगा. बिना गंधी कोई कांग्रेस पार्टी चला नहीं सकता. इन्होंने सीताराम केसरी को अध्यक्ष बनाया और उन्हें उठा कर बाहर फेंक दिया. रिमोट कंट्रोल गांधी परिवार के हाथ में होगा." मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने के बाद कई नेताओं ने उनसे मुलाकात की. इसी क्रम में निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी और उनकी पत्नी राधाबाई खड़गे से भी मुलाकात की.
कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी जीत के बाद प्रेस कॉनफ्रेंस करके कहा, " मैं अपने साथी शशि थरूर को भी बधाई देना चाहता हूं, मैं उनसे मिला और चर्चा की कि पार्टी को कैसे आगे बढ़ाया जाए. इसके साथ ही मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से सोनिया गांधी को धन्यवाद देना चाहता हूं, उनके नेतृत्व में हमने केंद्र में दो बार अपनी सरकार बनाई." कांग्रेस के नए अध्यक्ष खड़गे ने कहा, "कांग्रेस ने लगातार लोकतंत्र को मजबूत किया, संविधान की रक्षा की. मैं सोनिया गांधी का आभार व्यक्त करता हूं, उन्होंने अपने खून पसीने से पार्टी को सींचा है. सरकार देश में नफरत फैला रही है और पूरा देश राहुल गांधी के संघर्ष से जुड़ रहा है. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे ने 7897 वोटों से जीत हासिल की और शशि थरूर को करीब 1000 वोट मिले हैं."
Haryana: विधायकों को सचिवालय में नहीं मिलते मंत्री, नाराज CM खट्टर ने दो दिन बैठने के दिए आदेश