'...तो इसका आदमपुर चुनाव से क्या संबंध है', राम रहीम के पैरोल पर बोले हरियाणा के गृहमंत्री
Haryana News: हरियाणा की सुनारिया जेल से पैरोल पर बाहर आया डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम इस समय ऑनलाइन सत्संग कर रहा है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) की प्रतिक्रिया आई है.
!['...तो इसका आदमपुर चुनाव से क्या संबंध है', राम रहीम के पैरोल पर बोले हरियाणा के गृहमंत्री Haryana Minister Anil Vij on Rape Convict Gurmeet Ram Rahim on Parole Holding online Satsang '...तो इसका आदमपुर चुनाव से क्या संबंध है', राम रहीम के पैरोल पर बोले हरियाणा के गृहमंत्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/19/09f967d0bfce13a46b9c3f361eb2e13c1658225836_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anil Vij on Ram Rahim Online Satsang: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) बलात्कार और हत्या के मामले में सजायाफ्ता है. वह हरियाणा की सुनारिया जेल में कारावास की सजा काट रहा और है इस समय 40 दिन की पैरोल पर बाहर आया हुआ है. पैरोल पर बाहर आकर वह उत्तर प्रदेश के बागपत में ऑनलाइन सत्संग कर रहा है. गुरमीत राम रहीम का ऑनलाइन सत्संग चर्चा का विषय बना हुआ है, इसे लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) की प्रतिक्रिया सामने आई है.
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से जब गुरमीत राम रहीम के ऑनलाइन सत्संग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा जेल विभाग द्वारा पैरोल दी जाती है. मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है, अगर करनाल का कोई व्यक्ति गुरमीत राम रहीम पर विश्वास करता है और उसे देखने गया है तो आदमपुर चुनाव से क्या संबंध है? दरअसल गुरमीत राम रहीम की पैरोल को आदमपुर विधानसभा उपचुनाव से जोड़ा जो रहा है.
Parole is granted by jail dept. I've nothing to do with this. If a person from Karnal believes in Gurmeet Ram Rahim&has gone to see him,then what's the connection with Adampur polls?: Haryana min Anil Vij on convicted leader Gurmeet Ram Rahim on parole holding online 'satsang' pic.twitter.com/dIsfI7Zmss
— ANI (@ANI) October 19, 2022
बात दें कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह एक बार फिर हरियाणा की सुनारिया जेल से परौल पर बाहर आया है. दुष्कर्म का आरोपी राम रहीम पैरोल पर आकर ऑनलाइन सत्संग कर रहा है और इसके सत्संग में बीजेपी के कई नेता आशीर्वाद लेने पहुंचे. जेल से पैरोल पर रिहा होने के बाद गुरमीत राम रहीम ने बागपत के बरनावा आश्रम में सोमवार को पहला ऑनलाइन सत्संग किया. राम रहीम के इस सत्संग में हरियणा में होने वाले पंचायत चुनाव के उम्मीदवार बाबा का आशीर्वाद मांगने पहुंचे.
गुरमीत राम रहीम के ऑनलाइन सत्संग में बीजेपी के बड़े नेताओं ने आशीर्वाद लिया. करनाल की नगर निगम चेयरपर्सन रेणु बाला गुप्ता और सीनियर मेयर व डिप्टी मेयर ने भी राम रहीम के ऑनलाइन सत्संग में आशीर्वाद मांगा. इन्होंने हरियाणा में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में अपनी जीत का आशीर्वाद मांगा. इसके साथ ही हरियाणा पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों का भी राम रहीम के ऑनलाइन सत्संग में जमावड़ा लगा रहा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)