हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पंजाब सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है. मीडिया से बात करते हुए हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कहा कि पंजाब में जो सरकार आई है ये बच्चा पार्टी है और इन्हें मुद्दों की पूरी जानकारी नहीं है. चंडीगढ़ का मुद्दा है लेकिन वह अकेला मुद्दा नहीं है उसके साथ SYL का जल का मुद्दा है, हिंदी भाषी क्षेत्र के मुद्दे हैं तो इन सबका फैसला होगा किसी एक का नहीं.


पंजाबी की आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए हरियाणा के गृह मंत्री ने कहा अभी पंजाब सरकार के दूध के दांत भी नहीं टूटे हैं. इस पार्टी का जन्म धोखे से हुआ है और अन्ना हजारे के आंदोलन में कहीं भी ये एजेंडा नहीं था कि राजनीतिक पार्टी बनाई जाएगी. अनिल विज ने यह बयान पंजाब सरकार के विधानसभा में चंडीगढ़ को पंजाब में स्थानांतरित करने के प्रस्ताव परित करने पर दिया है.
 
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने हाल ही में कहा था कि चंडीगढ़ को पंजाब स्थानांतरित करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया है. अब पंजाब के मुद्दों और अधिकारों के लिए हम केंद्र सरकार से संपर्क करेंगे और राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री व गृह मंत्री से समय मांगेंगे. जहां भी जरूरत होगी हम पंजाब के अधिकारों के लिए जाएंगे. 


Bhagwant Mann ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा- पीएम मोदी को ना किसी का साथ देना है, ना ही साथ लेना है


इनसे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंजाब सरकार ने चंडीगढ़ के प्रस्ताव पास करने पर कहा था कि इस एकतरफा प्रस्ताव का कोई अर्थ नहीं है. कर्मचारियों की मांग और हित को देखकर केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है और चंडीगढ हरियाणा और पंजाब की राजधानी है और आगे भी रहेगी.