Rajasthan Political Crisis: राजस्थान कांग्रेस (Congress) के राजनीतिक संकट पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) की भी प्रतिक्रिया सामने आई. अंबाला में मीडिया से बात करते हुए बीजेपी (BJP) नेता अनिल विज ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर निशाना साधा. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा जो (अशोक गहलोत) अपने प्रदेश को नहीं संभाल सकता, कांग्रेस उसे देश संभालने की जिम्मेदारी देना चाहती है. वैसे तो ये उनका निजी मामला है लेकिन जो भी चल रहा है उसको देखते हुए तो लगता है की कांग्रेस में लोकतंत्र (Democracy) नहीं है. अगर लोकतंत्र है तो सिद्धांत तो यह कहता है कि विधायकों का गुप्त मतदान कराकर मुखिया का चुनाव करना चाहिए.


राजस्थान कांग्रेस में कल रविवार से सियासी घमासान मचा हुआ है. गहलोत के गुट के विधायकों ने यहां तक साफ कर दिया है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर उन्हें सचिन पायलट मंजूर नहीं है. बागी विधायकों का कहना है कि 02 विधायकों में से किसी एक को सीएम बनाएं लेकिन पायलट मंजूर नहीं है. 


इसी बीच अब कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए जयपुर गए पार्टी के पर्यवेक्षक बन कर गए कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस महासचिव अजय माकन सोमवार को दिल्‍ली लौट आए. वह राजस्थान की मौजूदा राजनीति‍क घटनाक्रम पर पार्टी अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को अपनी रिपोर्ट सौंपेने के लिए उनके आवास पहुंचे. वहीं कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विधायकों के न आने पर अजय माकन ने इसे अनुशासनहीनता बताया. इतना ही नहीं माना जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान सीएम अशोक गहलोत के इस रवैये से भी काफी नाराज है.


Rajasthan Political Crisis: बीजेपी का तंज- 'कोई नेता कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनना चाहता बल्कि...'


पायलट से दुश्‍मनी के खेल में हाथ तो नहीं जला बैठे गहलोत, अध्‍यक्ष बने तो मुसीबत, सीएम रहे तो और मुश्किल