Haryana News: पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि अब आम आदमी पार्टी की नज़र हरियाणा पर हैं. इन्हीं कयासों के बीच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया है. विज ने आरोप लगाया है कि अन्ना आंदोलन के दौरान लोगों को धोखा देकर आम आदमी पार्टी का उदय हुआ था.


अनिल विज ने कहा, ''आम आदमी पार्टी का जन्म इसलिए हुआ था क्योंकि अन्ना आंदोलन के दौरान उन्होंने लोगों को धोखा दिया. पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी को मौका दिया है. देखते हैं कि आम आदमी पार्टी आने वाले दिनों में पंजाब के लोगों को किए गए वादे पूरे कर पाती है या नहीं.''


इससे पहले अरविंद केजरीवाल का नाम हरियाणा विधानसभा में भी गूंजा है. जननायक जनता पार्टी के विधायक रामकुमार गौतम ने सीएम मनोहर लाल खट्टर को चेतावनी दी कि अगर सबको साथ लेकर नहीं चले तो हरियाणा में आम आदमी पार्टी अपनी पकड़ बना लेगी.


कामयाब नहीं हुआ था गठबंधन


आम आदमी पार्टी ने भी साफ कर दिया है कि वह हरियाणा की राजनीति में कमबैक करने की कोशिश करेगी. पंजाब में आप की जीत के बाद कई पूर्व विधायकों ने पार्टी का दामन थामा है. आम आदमी पार्टी में इस वजह से उत्साह की लहर है.


आम आदमी पार्टी पहले भी हरियाणा में चुनाव लड़ती रही है. लेकिन अभी तक आम आदमी पार्टी के टिकट पर कोई भी विधायक या सांसद नहीं चुना गया है. आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी के साथ हाथ मिलाया था. हालांकि यह गठबंधन फेल साबित हुआ.


Punjab News: कांग्रेस ने हार के बाद उम्मीदवारों की बुलाई बैठक, चरणजीत सिंह चन्नी पर लगे गंभीर आरोप