Haryana Sports Minister Sandeep Singh Case: हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर कुछ दिनों पहले एक महिला कोच ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने अपना विभाग मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) को सौंप दिया है. इसे लेकर संदीप सिंह ने कहा, "मैं खेल विभाग की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री को सौंप रहा हूं. मेरी छवि को खराब करन के लिए एक माहौल बनाया गया है. खेल विभाग की एक जूनियर कोच ने जो झूठे आरोप लगाए हैं, मैं चाहूंगा कि उसकी अच्छे से जांच हो. जांच रिपोर्ट आने तक मैं अपना खेल विभाग मुख्यमंत्री को सौंपता हूं."
इससे पहले चंडीगढ़ पुलिस ने एक महिला कोच की शिकायत पर हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और बंधक बनाने के आरोप में मामला दर्ज किया था. पुलिस ने कहा था कि संदीप सिंह के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई. इस बीच सिंदीप सिंह ने आरोप को निराधार बताते हुए खारिज किया और स्वतंत्र जांच की मांग की थी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, "हरियाणा की एक महिला कोच की शिकायत के आधार पर चंडीगढ़ के सेक्टर 26 थाने में दिनांक 31.12.2022 को मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच जारी है."
संदीप सिंह ने इंस्टाग्राम पर किया था संपर्क
गौरतलब है कि हरियाणा की एक जूनियर एथलेटिक्स कोच ने बृहस्पतिवार को मंत्री पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और एक दिन बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने शुक्रवार को कहा था, "मैंने यहां एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) मैडम को शिकायत दी है. मुझे उम्मीद है कि न्याय मिलेगा और चंडीगढ़ पुलिस मेरी शिकायत पर जांच करेगी." उसने आरोप लगाया था कि संदीप सिंह ने पहले उसे एक जिम में देखा और फिर इंस्टाग्राम पर उससे संपर्क किया.
महिला कोच का मंत्री पर ये है आरोप
कोच ने दावा किया कि संदीप सिंह मिलने की जिद करते रहे. कोच ने कहा "उन्होंने मुझे इंस्टाग्राम पर मैसेज किया और कहा कि मेरा राष्ट्रीय खेल प्रमाण पत्र लंबित है और इस संबंध में मिलना चाहते हैं." महिला ने कहा था, "दुर्भाग्य से फेडरेशन ने मेरा प्रमाणपत्र खो दिया है और मैं इस संबंध में अधिकारियों से संपर्क में हूं." महिला की शिकायत के अनुसार वह कुछ दस्तावेजों के साथ संदीप सिंह के घर गई तो उन्होंने उससे छेड़छाड़ की.
ये भी पढ़ें- Happy New Year 2023: नए साल पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेशवासियों को दिया बड़ा तोहफा, की ये बड़ी घोषणाएं