Subhash Sudha Reaction On Surendra Panwar Arrest: हरियाणा में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार (Surendra Panwar ) को अवैध खनन मामले में ईडी की ओर से गिरफ्तार किए जाने पर राज्य के मंत्री सुभाष सुधा (Subhash Sudha) की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि सरकार गलत काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. यह कार्रवाई सरकारी अधिकारियों की ओर से की गई है. इसका चुनावों से कोई लेना-देना नहीं है.


मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि ईडी ने इस मामले में जांच की है. जांच एजेंसियों ने जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की होगी. इसका चुनाव प्रक्रिया से कोई लेना देना नहीं है. ईडी ने जिस भी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसने सबूतों के आधार पर ऐसा किया होगा. सबूत हैं या नहीं, ये आगे की जांच और में सामने आ जाएगी.






कांग्रेस विधायक को अंबाला ले गई ईडी 


दरअसल, हरियाणा में ईडी ने अवैध खनन को लेकर शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है. जांच एजेंसी ने शनिवार (20 जुलाई 2024) को सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार किया है. ईडी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर अंबाला ऑफिस ले गई है. हाल ही में अवैध खनन से जुड़े एक मामले में ईडी की टीम ने कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार, यमुनानगर में पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के यहां छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान ईडी को कई अहम सबूत मिले थे. उसी के आधार पर ईडी ने अब सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार किया है.


बता दें कि सुरेंद्र पंवार ने साल 2019 के विधानसभा चुनावों में तत्कालीन कैबिनेट मंत्री रहीं कविता जैन को हराकर विधायक चुने गए थे. सुरेंद्र पंवार ने 32,878 वोटों से कविता जैन को सियासी शिकस्त दी थी. कैबिनेट मंत्री कविता जैन को हराने के बाद सुरेंद्र पंवार काफी सुर्खियों में आये थे.


दुकान के आगे नाम लगाने को लेकर UP सरकार के आदेश पर CM नायब सैनी की प्रतिक्रिया, 'मैं इसकी...'