Haryana News: हरियाणा निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जननायक जनता पार्टी (JJP) अलग अलग किस्मत आजमा रही हैं. हालांकि इस बात को लेकर जेजेपी के मुखिया अजय चौटाला (Ajay Chautala) का दर्द छलका है. अजय चौटाला ने कहा है कि वह बीजेपी के साथ मिलकर ही निकाय चुनाव लड़ना चाहते थे.
हरियाणा में बीजेपी की सरकार जेजेपी के समर्थन से ही चल रही है. लेकिन बीजेपी ने निकाय चुनाव अकेले ही लड़ने का एलान किया. बीजेपी के ऐसा कदम उठाने के बाद जेजेपी भी अब अपने सिंबल पर ही निकाय चुनाव लड़ रही है.
अजय चौटाला ने कहा कि बीजेपी के साथ उनकी लड़ाई फ्रेंडली होगी. जेजेपी मुखिया ने कहा, ''जेजेपी बीजेपी के साथ मिलकर ही निकाय चुनाव लड़ना चाहती थी. लेकिन बीजेपी ने ही अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया. अब हमारे बीच फ्रेंडली लड़ाई होगी. हमारी पार्टी की ओर से 19 नगर परिषद और नगर कमेटियों के उम्मीदवारों का एलान कर दिया गया है. बाकी उम्मीदवारों का एलान भी जल्द होगा.''
गठबंधन को लेकर उठे सवाल
बीजेपी के अलग चुनाव लड़ने के फैसले के बाद गठबंधन में सबकुछ सही नहीं होने के कयास भी लगाए जा रहे हैं. अजय चौटाला ने हालांकि दावा किया है कि राज्य में सरकार चलाने को लेकर बीजेपी और जेजेपी में कोई मतभेद नहीं है. अजय चौटाला ने कहा कि उनकी सरकार बाकी बचा 2.5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी.
जेजेपी हालांकि अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन कायम रखने के सवाल पर चुप्पी साधे हुए है. अजय चौटाला का कहना है कि अभी 2.5 साल का वक्त बाकी है और अगले विधानसभा चुनाव में क्या स्थिति बनेगी उस पर अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं है.
Sidhu Moose Wala: CM भगवंत मान के दौरे से पहले सिद्धू मूसेवाला के गांव पहुंचे AAP विधायक का भारी विरोध, लौटना पड़ा वापस