Haryana Municipal Election results 2022 updates: हरियाणा की 18 नगर परिषदों और 28 नगरपालिका समितियों के वोटों की गिनती बुधवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. आ रहे नतीजों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव में आगे है. हालांकि, कई जगहों पर काउंटिंग अभी भी जारी है. वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने इस्माईलाबाद (कैथल) नगरपालिका समिति अध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर अपना खाता खोला है, लेकिन पार्टी का प्रदर्शन राज्य भर में अच्छा नहीं है.


हरियाणा नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस ने चुनाव नहीं लड़ा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी अभियान में सक्रिय रूप से भाग नहीं लिया. वहीं ओम प्रकाश चौटाला की आईएनएलडी और दुष्यंत चौटाला की जेजेपी ने भी कुछ सीटों पर जीत हासिल की है. 19 जून को हुए चुनाव में 70 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने वोट डाले हैं.


कुरुक्षेत्र में नगर निकाय की दो सीटों पर बीजेपी की जीत


कुरुक्षेत्र में नगर निकाय चेयरमैन पद के चुनाव में बीजेपी ने दो सीटों पर जीत हासिल की है. कुरुक्षेत्र की पिहोवा और लाडवा नगर पालिका में चेयरमैन की सीट पर बीजेपी उम्मीदवार आशीष चक्रपाणी और साक्षी खुराना ने जीत हासिल की है.


हांसी नगर परिषद चुनाव में बीजेपी की हार, निर्दलीय उम्मीदवार  प्रवीण एलाबादी जीते


हांसी नगर परिषद चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं, हांसी में बीजेपी को जीत नहीं मिल सकी है. हांसी में बीजेपी प्रत्याशी मीनू सेठी को 5505 वोटों से निर्दलीय उम्मीदवार प्रवीण एलाबादी ने हराया है.


झज्जर नगर परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी की जीत, नारायणगढ़ नगर में BJP की हार


झज्जर नगर परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी के जिले सिंह सैनी ने जीत हासिल की. इसके अलावा नारायणगढ़ नगर पालिका समिति में निर्दलीय प्रत्याशी रिंकी वालिया ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीता है. नारायणगढ़ नगरपालिका समिति में निर्दलीय उम्मीदवार रिंकी वालिया ने बीजेपी की प्रीतपाल कौर मक्कड़ के खिलाफ 1061 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है.


नगर परिषद चुनाव में इस्माईलाबाद से AAP की चेयरमैन उम्मीदवार निशा गर्ग की जीत


हरियाणा नगर परिषद के चुनाव में आप ने चेयरमैन के पद पर पहली जीत हासिल की है. इस्माईलाबाद से AAP की चेयरमैन उम्मीदवार निशा गर्ग की जीत हुई है. 



ये भी पढ़ें:


Gujarat News: गुजरात AIMIM प्रमुख को मिली जान से मारने की धमकी, फोन करने वाले ने किया सिद्धू मूसेवाला की 'हत्या' का दावा


Sidhu Moose Wala Murder: 2010 में Lawrence Bishnoi ने अपराध की दुनिया में रखा था कदम, 12 साल में 36 वारदातों को दिया अंजाम