Haryana Municipal Election Results 2022 Highlight: हरियाणा नगर निकाय चुनाव में BJP-JJP गठबंधन का 25 सीटों पर कब्जा, AAP और इनलो की एक-एक सीट पर जीत
Haryana Municipal Election Results 2022 Highlight: हरियाणा नगर निकाय चुनाव के लिए 19 जून को मतदान हुआ था और इसके नतीजे आज 22 जून को घोषित होने है. इसके लिए काउंटिंग शुरू हो गई है.
LIVE
Background
Haryana Municipal Election Result 2022 Highlight: हरियाणा नगर निगम चुनाव 2022 का रिजल्ट आज 22 जून को घोषित होना है और इसके लिए काउंटिंग शुरू हो गई है. हरियाणा हरियाणा नगर निकाय चुनाव में 19 जून को अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए 18 नगर परिषदों और 28 नगर पालिकाओं के लिए मतदान हुआ था. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)-जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) गठबंधन और कांग्रेस के बीच था, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ने नगर निकाय चुनाव अपने एंट्री से इस मुकाबले को ओर दिलचस्प बना दिया है.
हरियाणा के नगर परिषद और नगरपालिकाओं के अध्यक्ष, वार्ड सदस्य के लिए हुए इस चुनाव में 3504 उम्मीदवार मैदान में थे. इस चुनाव के लिए 28 नगर पालिकाओं के कुल 432 वार्ड के अध्यक्ष पद के लिए 221 प्रत्याशी हैं, जिनमें 128 पुरुष व 93 महिलाएं मैदान में थीं. इसके अलावा 18 नगर परिषदों के लिए कुल 456 वार्ड में से अध्यक्ष पद के लिए 185 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं और इनमें से 100 पुरुष और 85 महिलाएं मैदान में हैं.
राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह के अनुसार रविवार 19 जून को 18 नगर परिषदों और 28 नगर पालिकाओं के चुनाव में 18,39,455 मतदाताओं में से 12.95 लाख से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया था और कुल मतदान 70.4 प्रतिशत था. सबसे अधिक मतदान का प्रतिशत रेवाड़ी जिले के बावल के 13 बूथों पर रहा, जहां पर सर्वाधिक 84.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. पूरे राज्य में मतदान शांतिपूर्ण रहा और कहीं भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली, हालांकि कुछ जगहों पर ईवीएम में कमी थी जिसे तुरंत सही कर दिया गया.
हरियाणा निकाय चुनाव में अब तक का कुछ ऐसा है रिजल्ट
हरियाणा निकाय चुनाव में 46 नगर परिषद और समितियां पर हो रही मतगणना में बीजेपी गठबंधन का पलड़ा भारी रहा है. बीजेपी ने नगर परिषद अध्यक्षों की 22 सीटों पर जीत दर्ज की और सहयोगी दल जेजेपी को 3 सीटों पर जीत मिली है. वहीं इस चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों ने नगर निगम अध्यक्षों की 19 सीटों पर जीत दर्ज की. इसके साथ ही एक-एक सीट AAP और इनलो के खाते में गई है.
पूर्व सीएम हुड्डा के गढ़ झज्जर में बीजेपी की जीत
हरियाणा निकाय चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है. झज्जर में बीजेपी प्रत्याशी ने कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा का गढ़ से जीत दर्ज कर तहलका मचा दिया है.
बीजेपी -जेजेपी के 16 उम्मीदवारों ने नगर निकाय चुनावों में जीत की दर्ज
हरियाणा नगर पालिका व नगर परिषद चुनाव के नतीजों में अब तक बीजेपी-जेजेपी के 16 और आप के 1 उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. इसके अलावा 8 निर्दलीय उमीदवार जीत चुके हैं.
सीएम खट्टर ने बीजेपी प्रत्याशियों की दी जीत की बधाई
हरियाणा नगर निकाय चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों को मिली जीत पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बधाई दी है. सीएम खट्टर ने ट्वीट कर लिखा- स्थानीय निकाय चुनाव में विजयी हुए भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को बहुत-बहुत बधाई. आपकी यह जीत जनता के उस विश्वास की जीत है जो वह 2014 व 2019 से अब तक लगातार भाजपा के प्रति दर्शा रही है. यह विजय पार्टी के मेहनती कार्यकर्ताओं को समर्पित है.
सधौरा नगर परिषद में बीजेपी की शालिनी की जीत, कांग्रेस रही दूसरे नंबर पर
हरियाणा के यमुनानगर की सधौरा नगर परिषद चुनाव के नतीजे जारी हो चुके हैं. यहां पर बीजेपी की शालिनी 2,135 वोटों से अध्यक्ष बनी हैं. शालिनी ने कांग्रेस समर्थित आजाद उम्मीदवार निशा अग्रवाल को 122 वोट से हराया है.