Haryana Municipal Election Results 2022 Highlight: हरियाणा नगर निकाय चुनाव में BJP-JJP गठबंधन का 25 सीटों पर कब्जा, AAP और इनलो की एक-एक सीट पर जीत

Haryana Municipal Election Results 2022 Highlight: हरियाणा नगर निकाय चुनाव के लिए 19 जून को मतदान हुआ था और इसके नतीजे आज 22 जून को घोषित होने है. इसके लिए काउंटिंग शुरू हो गई है.

ABP Live Last Updated: 22 Jun 2022 04:51 PM
हरियाणा निकाय चुनाव में अब तक का कुछ ऐसा है रिजल्ट

हरियाणा निकाय चुनाव में 46 नगर परिषद और समितियां पर हो रही मतगणना में बीजेपी गठबंधन का पलड़ा भारी रहा है. बीजेपी ने नगर परिषद अध्यक्षों की 22 सीटों पर जीत दर्ज की और  सहयोगी दल जेजेपी को 3 सीटों पर जीत मिली है. वहीं इस चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों ने नगर निगम अध्यक्षों की 19 सीटों पर जीत दर्ज की. इसके साथ ही एक-एक सीट AAP और इनलो के खाते में गई है.

पूर्व सीएम हुड्डा के गढ़ झज्जर में बीजेपी की जीत

हरियाणा निकाय चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है. झज्जर में बीजेपी प्रत्याशी ने कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा का गढ़ से जीत दर्ज कर तहलका मचा दिया है.

बीजेपी -जेजेपी के 16 उम्मीदवारों ने नगर निकाय चुनावों में जीत की दर्ज

हरियाणा नगर पालिका व नगर परिषद चुनाव के नतीजों में अब तक बीजेपी-जेजेपी के 16 और आप के 1 उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. इसके अलावा 8 निर्दलीय उमीदवार जीत चुके हैं.

सीएम खट्टर ने बीजेपी प्रत्याशियों की दी जीत की बधाई

हरियाणा नगर निकाय चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों को मिली जीत पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बधाई दी है. सीएम खट्टर ने ट्वीट  कर लिखा- स्थानीय निकाय चुनाव में विजयी हुए भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को बहुत-बहुत बधाई. आपकी यह जीत जनता के उस विश्वास की जीत है जो वह 2014 व 2019 से अब तक लगातार भाजपा के प्रति दर्शा रही है. यह विजय पार्टी के मेहनती कार्यकर्ताओं को समर्पित है.

सधौरा नगर परिषद में बीजेपी की शालिनी की जीत, कांग्रेस रही दूसरे नंबर पर

हरियाणा के यमुनानगर की सधौरा नगर परिषद चुनाव के नतीजे जारी हो चुके हैं. यहां पर बीजेपी की शालिनी 2,135 वोटों से अध्यक्ष बनी हैं. शालिनी ने कांग्रेस समर्थित आजाद उम्मीदवार निशा अग्रवाल को 122 वोट से हराया है.

शाहाबाद नगर परिषद के चुनाव में जेजेपी उम्मीदवार बने अध्यक्ष, सभी वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत

हरियाणा के शाहाबाद में नगर परिषद के चुनाव का नतीजा आ चुका है. यहां पर जेजेपी उम्मीदवार ने नगर परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव जीता है और सभी 19 वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.

बीजेपी ने अब तक इन 10 सीटों पर नगर परिषद अध्यक्ष पद का जीता चुनाव

हरियाणा नगर परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी ने अभी तक 10 सीटों पर जीत हासिल की है. हरियाणा के 18 नगर पालिका परिषद सीटों के चुनाव के लिए बीजेपी ने 18 में से जिन 10 नगर परिषदों में अध्यक्ष पद का चुनाव जीता है इनमें गोहाना, जींद, झज्जर, बहादुरगढ़, चरखी दादरी, कालका, सोहना, कैथल, पलवल और फतेहाबाद शामिल हैं.

बहादुरगढ़ नगर परिषद चुनाव में बीजेपी की जीत, इनलो की हार

हरियाणा के बहादुरगढ़ में हुए नगर परिषद के चुनाव में बीजेपी की सरोज राठी ने जीत दर्ज की है. सरोज राठी ने इनेलो उम्मीदवार मोनिका राठी को 2,563 वोटों से हराया है.

जींद में बीजेपी और भिवानी में निर्दलीय उम्मीदवार ने जीता नगर परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव

हरियाणा के नगर परिषद अध्यक्ष पद के नतीजे धीर-धीरे जारी होते जा रहे हैं. अभी तक बीजेपी के सबसे अधिक उम्मीदवार जीते हैं, जींद में बीजेपी की अनुराधा सैनी ने नगर परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव जीता. इसके साथ ही भिवानी नगर परिषद से निर्दलीय प्रीति की जीत हुई है, निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति ने आप उम्मीदवार को 4,305 वोटों से हराकर यह चुनाव जीता है.

राजौंद नगर में बीजेपी और गुहला चीका में जेजेपी की जीत

हरियाणा के नगर पालिका चुनाव में गुहला चीका में जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह की पुत्रवधू रेखा रानी चुनाव जीती हैं. इसके साथ ही राजौंद में बीजेपी उम्मीदवार बबीता देवी ने हरीपाल फौजी को 1112 वोटों से हराकर जीत हासिल की है.

कुरुक्षेत्र में नगर निकाय की दो सीटों पर बीजेपी की जीत

कुरुक्षेत्र में नगर निकाय चेयरमैन पद के चुनाव में बीजेपी ने दो सीटों पर जीत हासिल की है. कुरुक्षेत्र की पिहोवा और लाडवा नगर पालिका में चेयरमैन की सीट पर बीजेपी उम्मीदवार आशीष चक्रपाणी और साक्षी खुराना ने जीत हासिल की है.

हांसी नगर परिषद चुनाव में बीजेपी की हार, निर्दलीय उम्मीदवार  प्रवीण एलाबादी जीते

हांसी नगर परिषद चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं, हांसी में बीजेपी को जीत नहीं मिल सकी है. हांसी में बीजेपी प्रत्याशी मीनू सेठी को 5505 वोटों से निर्दलीय उम्मीदवार प्रवीण एलाबादी ने हराया है.

 झज्जर नगर परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी की जीत, नारायणगढ़ नगर में BJP की हार

झज्जर नगर परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी के जिले सिंह सैनी ने जीत हासिल की. इसके अलावा नारायणगढ़ नगर पालिका समिति में निर्दलीय प्रत्याशी रिंकी वालिया ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीता है. नारायणगढ़ नगरपालिका समिति में निर्दलीय उम्मीदवार रिंकी वालिया ने बीजेपी की प्रीतपाल कौर मक्कड़ के खिलाफ 1061 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है.

 नगर परिषद चुनाव में इस्माईलाबाद से AAP की चेयरमैन उम्मीदवार निशा गर्ग की जीत

हरियाणा नगर परिषद के चुनाव में आप ने चेयरमैन के पद पर पहली जीत हासिल की है. इस्माईलाबाद से AAP की चेयरमैन उम्मीदवार निशा गर्ग की जीत हुई है. 





महेंद्रगढ़ नगर निगम अध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी की जीत, उचाना से निर्दलीय उम्मीदवार की जीत

बीजेपी के रमेश सैनी ने महेंद्रगढ़ नगर समिति के अध्यक्ष पद के चुनाव को 4,600 वोटों से जीत लिया है. इसके साथ ही हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की उचाना विधानसभा सीट से नगर समिति के अध्यक्ष पद के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार विकास उर्फ काला ने जीत हासिल की है.

चरखी दादरी नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव बीजेपी ने जीता, बावल से कांग्रेस की जीत

हरियाणा के चरखी दादरी नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव बीजेपी ने जीता है. चरखी दादरी नगर परिषद अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार बख्शी राम सैनी ने जीत हासिल की है. इसके साथ ही कांग्रेस के वीरेंद्र सिंह ने रेवाड़ी के बावल से नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव जीता है.

साढौरा नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी ने मारी बाजी, शालिनी की हुई जीत

साढौरा नगर पालिका चुनाव के अध्यक्ष पद का रिजल्ट जारी हो गया है. यमुनानगर के साढौरा में अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में बीजेपी की उम्मीदवा शालिनी ने 2135 वोटों पाकर जीत दर्ज की है. इन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार निशा अग्रवाल को हराया है.

साढौरा परिषद चुनाव में वार्ड नंबर 1 में बीजेपी की जीत, AAP उम्मीदवार की हार

हरियाणा नगर परिषद के चुनाव के नतीजे जारी होते जा रहे हैं. इसी बीच हरियाणा के साढौरा में नगर परिषद के वार्ड नंबर 1 से 'आप' उम्मीदवार बबली बीजेपी की डेजी शर्मा से 89 वोटों के अंतर से हार गई हैं.

सीएम खट्टर के सलाहकर के बेटे गौरव की शाहबाद परिषद चुनाव में हार

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सलाहकार कृष्ण बेदी के बेटे शाहबाद परिषद चुनाव में हार गए हैं. शाहबाद नगर परिषद के वार्ड नंबर 9 से सीएम मनोहर लाल खट्टर के सलाहकार कृष्ण बेदी के बेटे गौरव बेदी की हार हुई है.

रेवाड़ी में अध्यक्ष का चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार बीरेंद्र सिंह ने जीता

रेवाड़ी में बावल नगरपालिका समिति अध्यक्ष के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार एडवोकेट बीरेंद्र सिंह ने 2,996 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की. इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी शिव नारायण को 1,043 वोट मिले और वह तीसरे स्थान पर रहे.

 हरियाणा निकाय चुनाव में आप की पहली जीत        

आप ने हरियाणा निकाय चुनाव में सोहना नगर परिषद से पहली जीत का दावा किया है. हरियाणा में आम आदमी पार्टी की पहली चुनावी जीत है, आप हरियाणा ने ट्विटर जानकारी देते हुए बताया कि सोहना के वार्ड नंबर 1 के उम्मीदवार ने 408 वोटों से जीत हासिल की है.

हरियाणा नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 185 उम्मीदवार मैदान में

हरियाणा में नगर निकाय के चुनाव में 18 नगर परिषदों के कुल 456 वार्ड हैं जिसमें 85 महिलाओं सहित अध्यक्ष पद के लिए कुल 185 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं. आज कौन जीतेगा कौन हारेगा उसकी किस्मत का फैसला हो जाएगा. 

बैकग्राउंड

Haryana Municipal Election Result 2022 Highlight: हरियाणा नगर निगम चुनाव 2022 का रिजल्ट आज 22 जून को घोषित होना है और इसके लिए काउंटिंग शुरू हो गई है. हरियाणा हरियाणा नगर निकाय चुनाव में 19 जून को अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए 18 नगर परिषदों और 28 नगर पालिकाओं के लिए मतदान हुआ था. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)-जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) गठबंधन और कांग्रेस के बीच था, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ने नगर निकाय चुनाव अपने एंट्री से इस मुकाबले को ओर दिलचस्प बना दिया है.


हरियाणा के नगर परिषद और नगरपालिकाओं के अध्यक्ष, वार्ड सदस्य के लिए हुए इस चुनाव में 3504 उम्मीदवार मैदान में थे. इस चुनाव के लिए 28 नगर पालिकाओं के कुल 432 वार्ड के अध्यक्ष पद के लिए 221 प्रत्याशी हैं, जिनमें 128 पुरुष व 93 महिलाएं मैदान में थीं. इसके अलावा 18 नगर परिषदों के लिए कुल 456 वार्ड में से अध्यक्ष पद के लिए 185 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं और इनमें से 100 पुरुष और 85 महिलाएं मैदान में हैं.


राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह के अनुसार रविवार 19 जून को 18 नगर परिषदों और 28 नगर पालिकाओं के चुनाव में 18,39,455 मतदाताओं में से 12.95 लाख से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया था और कुल मतदान 70.4 प्रतिशत था. सबसे अधिक मतदान का प्रतिशत रेवाड़ी जिले के बावल के 13 बूथों पर रहा, जहां पर सर्वाधिक 84.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. पूरे राज्य में मतदान शांतिपूर्ण रहा और कहीं भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली, हालांकि कुछ जगहों पर ईवीएम में कमी थी जिसे तुरंत सही कर दिया गया.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.