Narnaul Crime News: हरियाणा के नारनौल में गुरुग्राम पुलिस के दो जवानों की 15 युवकों ने उस वक्त धुनाई कर दी, जब गुरुग्राम पुलिस के जवान चोरी की गाड़ी रिकवर करने नारनौल गए थे. गुरुग्राम पुलिस के दोनों जवानों को इलाज के लिए नारनौल के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.  
 
दरअसल, गुरुग्राम पुलिस के दो जवान नारनौल में चोरी की हुई गाड़ी को बरामद करने गए थे. इस दौरान दोनों पुलिसकर्मी शादी वर्दी में थे और प्राइवेट गाड़ी से वहां पर पहुंचे थे, लेकिन तभी नारनौल के 15 युवकों ने दोनों गुरुग्राम पुलिस के जवानों को घेर लिया और जमकर उनकी पिटाई कर दी. पुलिसकर्मी की ​पिटाई के बाद सभी युवक मौके से फरार हो गए.
 
घटना के समय सादी वर्दी में थे दोनों जवान


नारनौल के नजामपुर थाना इलाके में आने वाले गांव सरेली में गुरुग्राम के सेक्टर 10 थाने में तैनात पुलिसकर्मी विकास और उसका साथी चोरी की गाड़ी को रिकवर करने गए थे. इसकी जानकारी वहीं के रहने वाले राहुल नाम के युवक ने पुलिस को दी थी. जानकारी के बाद गुरुग्राम पुलिस के जवान वहां गाड़ी रिकवर करने पहुंचे, तो वहीं के लोगों ने पुलिस को घेर लिया और जमकर उनकी पिटाई कर दी. जिस समय ये घटना हुई उस समय दोनों गुरुग्राम पुलिस के दोनों जवान सादी ड्रेस में और प्राइवेट गाड़ी से वहां पहुंचे थे 


गुरुग्राम के सेक्टर 10 पुलिस थाने में तैनात पुलिसकर्मी विकास ने बताया कि राहुल नाम के युवक ने उनको जानकारी दी थी कि नारनौल में चोरी की गाड़ी चल रही है, जो गुरुग्राम की है. घायल पुलिसकर्मी विकास ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद दोनों पुलिसकर्मी यहां से नरनौल के गांव सरली में पहुंचे. वहां पहुंचते ही राहुल ने चोरी की गाड़ी के बारे में बताया. राहुल की सूचना के आधार पर पुलिसकर्मी गाड़ी को रिकवर करने मौके पर पहुंच भी गए थे, लेकिन तभी राहुल के साथ 15 से 16 लड़के लाठी डंडों से लैस होकर आए और हमें घेर लिया. 


पुलिसकर्मियों ने ऐसे बचाई अपनी जान 


लाठी डंडों से लैस युवकों ने हम पर लाठियों से हमला कर दिया. जैसे-तैसे हम जान बचाकर वहां से भागे. इस दौरान हम अपनी गाड़ी जो साथ लेकर गए थे वह भी वही छोड़कर भाग खड़े हुए. उन्होंने गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए. घायल पुलिसकर्मी राहुल ने बताया कि वहां के लोगों की मदद से हम लोग सिविल अस्पताल में पहुंचे. इस घटना जानकारी मिलने के बाद नारनौल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल नारनौल पुलिस गुरुग्राम पुलिस के जवानों का बयान दर्ज कर रही है. 


Haryana News: सोनू सरपंच ने अस्पताल में तोड़ा दम, पीछा करते वक्त गौ-तस्करों ने नूंह में मारी थी गोली