Haryana Cabinet Expansion: हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार पर सामने आई अनिल विज की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?
Haryana Political Crisis: हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार पर हरियाणा के पूर्व गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वो जो कर रहे हैं, अच्छा कर रहे हैं.
Haryana News: हरियाणा में सियासी हलचल मची हुई है. हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 12 मार्च को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफा के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. तो वहीं आज यानी शनिवार (16 मार्च) को सीएम नायब सैनी की अगुवाई वाली सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. ऐसे हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, "मुझे इसकी जानकारी नहीं है. शपथ ग्रहण समारोह के बाद किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया. वे जो काम कर रहे हैं वह अच्छा है." इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं तो रूठा ही नहीं हूं. उन्होंने कहा कि मैं तो सभी सेशन में शामिल था, वहीं सभी मौजूद भी थे, लेकिन किसी ने मुझसे कोई बात नहीं की.
उन्होंने कहा कि वो जो कर रहे हैं अच्छा कर रहे हैं. अच्छी सरकार चलाएंगे. इसके बाद उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिसे हरियाणा का सीएम बनाया है. नायब सिंह सैनी वह मेरा छोटा भाई है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वह बेहतर काम करेगा.
#WATCH | Ambala, Haryana: On Haryana Cabinet expansion, former Haryana Home Minister Anil Vij says, "I am not aware of this. After the oath-taking ceremony, no one contacted me... The work they are doing is good." pic.twitter.com/xfByL2RVWj
— ANI (@ANI) March 16, 2024
मंत्रिमंडल विस्तर पर बोले अनिल विज
हरियाणा में सीएम नायब सिंह सैनी की अगुवाई वाली सरकार में आज मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. इससे पहले हरियाणा के पूर्व गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को पार्टी की तरफ से मनाने की कोशिश की जा रही है. क्योंकि अनिल विज विधायक दल की बैठक से नाराज होकर चले गए थे. बीजेपी नेता तभी से उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं.
अनिल विज ने क्या कहा?
हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार पर हरियाणा के पूर्व गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं पार्टी से नाराज नहीं हूं. साथ ही उन्होंने प्रदेश के नए सीएम नायब सिंह सैनी को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिसे हरियाणा का सीएम बनाया है. वह मेरा छोटा भाई है. उन्होंने कहा कि नायब सिंह सैनी सरकार अच्छी चलाएगा और बेहतर काम करेगा.
बता दें कि नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. उनके साथ-साथ पांच और विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी.