Haryana New CM Nayab Singh Saini: हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष नायब सिंह सैनी राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. बीजेपी विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया. अब जल्द ही सैनी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले करीब 9 साल तक मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा दे दिया.
सैनी समाज से आने वाले नायब सिंह हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. सैनी कुरुक्षेत्र से सांसद हैं. इससे पहले वो हरियाणा कैबिनेट में मंत्री भी रह चुके हैं. जब बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा और तरुण चुग चंडीगढ़ पहुंचे तो नायब सिंह सैनी ने उनका स्वागत किया.
गौरतलब है कि मनोहर लाल खट्टर और कैबिनेट मंत्रियों ने प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा सौंपा. कैबिनेट में सीएम खट्टर सहित 14 मंत्री शामिल थे. इसमें डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जजपा के तीन सदस्य थे. इन सभी ने इस्तीफा दिया.
कौन हैं नायब सिंह सैनी?
- हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष हैं.
- कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से सांसद हैं.
- हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
- साल 2014 से 2019 तक विधायक रहे हैं
- 2014 से 2019 तक हरियाणा सरकार में मंत्री थे.
- ओबीसी में सैनी समाज से हैं.
बीजेपी के पास है 41 विधायक
पहले से ही ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष और कुरूक्षेत्र के सांसद नायब सैनी को मुख्यमंत्री नियुक्त किया जा सकता है और मनोहर खट्टर को करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ाया जा सकता है. 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में बीजेपी के 41 विधायक और जेजेपी के 10 विधायक हैं. इस गठबंधन को सात में से छह निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के 30 विधायक हैं और इंडियन नेशनल लोकदल और हरियाणा लोकहित पार्टी के पास एक-एक सीट है. बीजेपी ने 2019 में राज्य की सभी 10 लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें- Haryana Politics: 'बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले', बृजेन्द्र सिंह ने किस पर साधा निशाना?