Haryana News: चार जिलों के 15,655 किसानों को मिला मुआवजा, बेमौसम बारिश से खराब हुई थी फसल
Haryana News: बेमौसम बारिश की वजह से चार जिलों में किसानों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा था. सरकार की ओर से इन किसानों को मुआवजा दिया गया है.
Haryana News: हरियाणा सरकार की ओर से हाल ही में किसानों को फसल खराब होने पर मुआवजा देने की शुरुआत की गई. रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी और भिवानी के 15,655 को राज्य सरकार की ओर से मुआवजा मिल चुका है. इन चार जिलों के किसानों की फसल पिछले साल हुई बेमौसम बारिश के चलते खराब हो गई थी.
इन किसानों की ओर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा मांगने के लिए एप्लिकेशन लगाया गया था. अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक करीब राज्य के एक तिहाई किसान ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए एप्लिकेशन डालते हैं.
रेवाड़ी जिले में बेमौसम बारिश से फसल खराब होने के लिए 5,949 किसानों ने मुआवजे के लिए एप्लिकेशन डाला था. चखरी दादरी में 3,706, महेंद्रगढ़ में 3,500 और भिवानी में 2500 किसानों ने फलस खराब होने की शिकायत की थी.
इतने गांवों की फसल हुई खराब
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को 72 घंटों के अंदर मुआवजे के लिए एप्लिकेशन देना होता है. रेवाड़ी में 2,183 किसानों को मुआवजा दिया गया है. भिवानी के डीडीए ने कहा है कि बहल और लौहारु के 30 गांव में बेमौसम बारिश होने की वजह से नुकसान हुआ है.
महेंद्रगढ़ जिले के 30 गांव में बेमौसम बारिश होने की वजह से नुकसान हुआ. कृषि विभाग के सर्वे के मुताबिक 9,000 एकड़ में फसल को नुकसान पहुंचा और इन्हें सरकार की ओर से मुआवजा मुहैया करवाया गया है.