(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana: गुरुग्राम में सोशल साइट पर फ्रॉड करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, मुनाफे का लालच देकर ठगे 42 लाख रुपये
Cyber Fraud : गुरुग्राम में सोशल मीडिया के माध्यम से फ्रॉड करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने काबू किया है. पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाना साइबर अपराध पश्चिम में एक लिखित शिकायत दी थी.
Gurugram News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में सोशल मीडिया के माध्यम से फ्रॉड करने वाले दो आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने काबू किया है. यह दोनों आरोपी सोशल साइट टेलीग्राम एप पर यूट्यूब बेस्ट टास्क पूरा करने के नाम पर रुपए इन्वेस्ट करा कर फ्रॉड करने का काम करते थे. गुरुग्राम पुलिस को जब इसकी शिकायत मिली तो गुरुग्राम पुलिस ने जांच कर दोनों आरोपियों को काबू कर लिया.
42 लाख का किया फ्रॉड
गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ सुभाष बोकन ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाना साइबर अपराध पश्चिम में एक लिखित शिकायत दिनांक 25/26.03.2023 को दी थी. शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया की सोशल साइट टेलीग्राम पर यूट्यूब टास्क पूरा करने के नाम पर उससे रुपए इन्वेस्ट करके 42 लाख रुपए का फ्रॉड किया गया है. गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ सुभाष बोकन ने यह भी बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर थाना साइबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में धारा 66D आईटी एक्ट व 420,120B IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई.
पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों को किया काबू
गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ सुभाष बोकन ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीम गठित की उस टीम में निरीक्षक सवित कुमार, प्रबंधक थाना साइबर अपराध पश्चिम गुरुग्राम ने कार्यवाही करते हुए पुलिस तकनीकी की सहायता से यूट्यूब टास्क पूरा करने के नाम पर ठगी करने वाले 02 आरोपियों को गुरुग्राम के पालम विहार से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान नवदीप कुमावत ( 22 वर्ष) व सचिन (23 वर्ष ) के रूप में हुई है.
मुनाफे के लालच में फंसाया
गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ सुभाष बोकन ने बताया की पकड़े गए दोनों आरोपियों से प्रांभिक पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने टेलीग्राम ऐप को माध्यम बनाकर यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने के टास्क को पूरा करने पर अच्छा मुनाफा कमाने का प्रलोभन दिया और पीड़ित को अपने विश्वास में लेकर रुपए इन्वेस्ट करवा दिए बाद में पीड़ित से बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट कराने के लिए शुरू में आरोपियों ने पीड़ित के खाते में कमीशन के तौर पर रुपए भी ट्रांसफर कराए, बाद में अधिक मुनाफे का लालच देकर पीड़ित से 42 लाख रुपए इन्वेस्ट करवाकर उसके साथ ठगी करने की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद पीड़ित ने साइबर पुलिस थाने में शिकायत दी शिकायत के तुरंत बाद ही पुलिस हरकत में आई और जांच कर दोनों उपयोग को गिरफ्तार कर लिया.
ठगी के पैसों को किया ट्रांसफर
प्रारंभिक पुलिसिया पूछताछ में यह भी पता चला है की आरोपी नवदीप कुमावत के बैंक खाता मे पीड़ित से ठगी गई राशि को ट्रांसफर किया था, जिसे आरोपी सचिन नामा ऑपरेट कर रहा था. खाते में रुपए ट्रांसफर करवाने के लिए आरोपी नवदीप कुमावत को आरोपी सचिन नामा द्वारा 25000 रूपए कमीशन के तौर पर दिए थे.
पुलिस रिमांड पर आरोपी से और भी खुलासे होने की उम्मीद
गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया जाएगा. जहां अदालत ने दोनों आरोपियों के लिए पुलिस रिमांड की मांग करेगी. पुलिस को शक है रिमांड के दौरान आरोपियों से और भी खुलासे हो सकते हैं. (राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Gurugram: नए भवनों के ऑडिट के लिए बिल्डर्स एक सप्ताह में जमा करें प्लान, ADC हितेश मीणा ने दिए निर्देश