Haryana News: हरियाणा में नूंह के एक गांव में शनिवार की सुबह एक व्यक्ति का शव फांसी पर लटका मिला, जबकि उसके तीन बच्चों के शव उनके घर के बिस्तर पर पड़े मिले. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि व्यक्ति के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी पुत्रवधू ने उन्हें मार डाला. पुलिस ने कहा कि जीत सिंह (34) का शव छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया, जबकि उनके 12 और आठ साल की उम्र के दो बेटों और 10 वर्षीय बेटी के शव गंगोली गांव में उनके घर के एक कमरे में बिस्तर पर पड़े पाए गए. 


पत्नी पर अपने दोस्त साथ मिलकर हत्या करने का आरोप
पुलिस को दी शिकायत में मृतक जीत सिंह के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी पुत्रवधू मीना ने अपने मित्र और अपने माता-पिता की मदद से शुक्रवार की रात अपने पति की हत्या कर दी और उसके शव को फांसी पर लटका दिया. पुलिस ने बताया कि उसने उस पर तीन बच्चों को जहर देने का भी आरोप लगाया. उसने कहा कि शिकायतकर्ता के अनुसार, मीना, जीत सिंह की दूसरी पत्नी है और दंपति के तीन बच्चे थे. पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर मीना, उसके माता-पिता और उसके मित्र रोहित के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. 


अक्सर पति-पत्नी के बीच होता था झगड़ा
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार जीत सिंह और उसकी पति मीना के बीच अक्सर झगड़ा होता था. मीना कई बार कई बार घर से चली भी जाती थी. जीत और उसके परिजनों को मीना के चरित्र पर शक था. उसके मायके वालों को मीना के बारे में बताया गया था, लेकिन उसमें कोई सुधार नहीं हुआ. मृतक जीत के परिजनों का कहना है कि घटना से एक दिन मीना से बैंक से 30 हजार रुपए निकाले थे, जिसको लेकर भी पति-पत्नी में लड़ाई हुई थी. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में BJP को टक्कर देने की तैयारी में AAP, इस खास रणनीति के तहत अब होगी केजरीवाल की एंट्री