Haryana News:हरियाणा में रोजाना गायब हो रहे है 40 लोग, टेंशन में सरकार, गृह मंत्री ने पुलिस को दिया अल्टीमेटम
स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के क्रिमिनल इंटेलिजेंस गजट की रिपोर्ट के अनुसार रोजाना हरियाणा में 40 लोग गायब हो रहे है. SOP तैयार कर गुमशुदा लोगों की खोज के लिए 4 महीने का समय दिया है.
Haryana News: देश में हजारों लोग किसी ना किसी कारण से रोजाना गायब होते है. उसमें से कुछ लोग ही वापस अपने घर पहुंच पाते है और कुछ लोग सालों-साल बाद भी नहीं मिल पाते है. लेकिन हरियाणा से मिसिंग के जो मामले सामने आए है वो सरकार और पुलिस के होश उड़ा देने वाले है. हरियाणा से रोजाना 40 लोग गायब हो रहे है.
स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के क्रिमिनल इंटेलिजेंस गजट ने जनवरी 2022 से लेकर 31 अगस्त तक की एक रिपोर्ट पेश की है. जिसमें 9,492 गुमशुदगी के मामले हरियाणा के थानों में दर्ज किए गए है. 9,492 मामलों के अनुसार अगर औसत की बात करें तो रोजाना लगभग 40 लोग गायब हो रहे है तो सालभर में लोगों के गायब होने की संख्या 14 हजार हो जाती है. वही बात अगर साल 2021 की करें तो राज्य में गुमशुदा व्यक्तियों की संख्या में अब 7,886 शिकायतों की बढ़ोतरी हुई है. यानि साल 2021 के मुकाबले 2022 में गुमशुदगी के मामले महीने भर में 973 बढ़े है.
गुमशुदगी के मामले बढ़ने पर एक्टिव हुई एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट
हरियाणा में गुमशुदगी के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट एक्टिव हुई है. 31 अगस्त तक गुमशुदगी के 9,492 मामले दर्ज भी हुए तो 378 लापता लोगों को खोज भी निकाला गया. जिसमें 482 युवा तो 205 लड़के और 172 लड़कियां थी. वही 226 पुरुष और 256 महिलाएं भी थी. हरियाणा से रोजाना 40 लोग गायब होने पर पुलिस का दावा है कि वो 40 में से 22 लोगों को रोजाना खोज भी रही है.
लापता लोगों की लगातार संख्या बढ़ने के बाद अब सरकार भी एक्टिव मोड में नजर आ रही है. गृह मंत्री अनिल विज के निर्देश पर SOP तैयार कराई गई है और अधिकारियों को गुमशुदा लोगों की खोज के लिए चार महीने का समय दिया है. अगर फिर भी पुलिस गुमशुदा लोगों को नहीं खोज पाई तो स्टेट क्राइम ब्रांच को लापता लोगों की खोज के लिए लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: