Haryana News: हरियाणा के हिसार जिले से मंदिर जाने पर महिला से मारपीट करने का मामला सामने आया है. मारपीट करने वाले लोगों ने महिला को धमकी दी अगर वो दोबारा मंदिर के आसपास दिखाई दी तो उसे जान से मार देंगे. महिला ने पुलिस को शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.  


मंदिर में बंधक बनाकर मारपीट
दरअसल, हिसार जिले के तोशाम कस्बे के गांव नलवा की महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वो अनुसूचित जाति से है और 12 दिसंबर की शाम को वो एक मंदिर में पूजा करने के लिए गई थी. इस दौरान गांव के ही कुछ लोग उसके पीछे-पीछे मंदिर में पहुंच गए और मंदिर के अंदर ही उसे बंधक बनाकर मारपीट करने लगे. आरोपियों ने उससे कहा कि उसकी मंदिर आने की हिम्मत कैसे हुई वो मंदिर में क्यों आई है.  


आरोपियों पर जान से मारने की धमकी का आरोप
महिला का आरोप है कि उन लोगों ने मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्द भी कहे और दोबारा मंदिर में आने पर जान से मारने की धमकी भी दी. बताया जा रहा है यह पूरा घटनाक्रम एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.


16 लोगों के खिलाफ SC-ST एक्ट में मामला दर्ज


महिला ने आरोपियों पर सोने का ताबीज छीनने का आरोप भी लगाया है. महिला ने कहना है कि पहले उसने मामले की शिकायत सीएम विंडो पर दर्ज करवाई है. जिसके बाद उसने 16 लोगों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज करवाया है और सख्त कार्रवाई की मांग की है. वही पुलिस ने महिला की शिकायत पर SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपियों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.


चोरी के शक में हुई थी युवक की हत्या


बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही हिसार जिले से पानी की मोटर की चोरी के शक में अनुसूचित जाति के युवक की पीट-पीट हत्या करने का मामला भी सामने आया था. हिसार के सरकारी अस्पताल परिसर में पीड़ित परिवार ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना भी दिया था.


यह भी पढ़ें: 'छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री राक्षस हैं और इन्हें भगवा में दोष नजर आता है', भूपेश बघेल पर बरसे अनिल विज