Haryana News: आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान पर पूरी तरह आक्रमक दिखाई दे रही है. AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल से लेकर हरियाणा आप के लगभग सभी नेता सीएम खट्टर को घेरते हुए दिखाई दे रहे है. दरअसल, सीएम खट्टर ने आप का बिना नाम लिए उसपर तंज कसते हुए कहा था कि बहुत सी ऐसी पार्टियां हैं जो नारे लगाती हैं कि ये मुफ्त लो, वो मुफ्त लो. इस बयान पर अब आप के हरियाणा अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता का भी बयान सामने आया है.
‘आपकी बातों में दिखा डर’
हरियाणा आप के प्रधान डॉ. सुशील गुप्ता ने ट्वीट कर लिखा कि "आपकी बातों में अरविंद केजरीवाल का डर साफ साफ दिख रहा है और यकीन मानिए भविष्य में आपका ये डर और ज्यादा बढ़ने वाला है. एक तरफ दिल्ली, पंजाब की सरकार बिजली, पानी फ्री देकर भी प्रॉफिट में चल रही है और दूसरी तरफ हरियाणा सरकार लगातार लोगों को लूटने में लगी है. लेकिन अब आपकी ये लूट जल्द ही बंद होने वाली है और हरियाणा के लोगों को भी ये सारी सुविधाएं जल्द ही मिलने वाली हैं."
‘खट्टर साहब जितना परेशान होना है होते रहिए’
हरियाणा आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने सीएम खट्टर पर पलटवार करते हुए ट्वीट कर लिखा, "हरियाणा में भी जल्दी ही बिजली, पानी, स्कूल और अस्पताल फ्री और विश्वस्तरीय होंगे. अरविंद केजरीवाल ने एलान कर दिया है. खट्टर साहब अब जितना परेशान होना है होते रहिए."
‘सीएम खट्टर ने किस संदर्भ में दिया था बयान’
दरअसल, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के लाभार्थियों से बातचीत करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा था, "बहुत सी ऐसी पार्टियां हैं जो नारे लगाती हैं कि ये मुफ्त लो, वो मुफ्त लो. मुफ्त की आदत लगाने की बजाय हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि काम करने वाले व्यक्ति की आवश्यताओं को पूरा करके उसके हुनर को निखार कर उसका विकास किया जाए."
यह भी पढ़ें: One Nation One Election: वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान, कहा- 'JJP पहला दल था जिसने..’