Haryana News: चोरी की गाड़ी खरीदकर लग्जरी बाइक बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 10 वाहन किए बरामद
Gurugram Crime News: साइबर सिटी गुरुग्राम में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़कर बड़ा खुलासा किया है. पकड़े गए आरोपी पर गुरुग्राम पुलिस ने पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था.
Gurugram News: साइबर सिटी गुरुग्राम में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़कर बड़ा खुलासा किया है. गुरुग्राम पुलिस ने चोरी की बाइक खरीद कर उसे डिस्पोज ऑफ करने वाले एक आरोपी को गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा ने काबू कर लिया है. पकड़े गए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस वर्षों से मेहनत कर रही थी. आरोपी की पहचान जुनैद उर्फ जुन्नी के रूप में हुई है, जो मेवात के रहने वाला है.
आरोपी पर था पांच हजार का इनाम
पकड़े गए आरोपी पर गुरुग्राम पुलिस ने पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था. पकड़ा गया शातिर आरोपी कई गैंग से संपर्क में था और वह चोरी की बाइक 5 हजार रुपए में खरीदकर आगे 10 से 20 हजार रुपए में बेचता था. गुरुग्राम पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी कुछ समय से लग्जरी बाइकों को चोरी करने और उन्हें डिस्पोज ऑफ करने में भी लगा हुआ था.
चोरी की बाइक पांच हजार में खरीदते थे
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता वरुण दहिया की मानें तो आरोपी अब तक हजारों चोरी की बाइकें खरीदकर उनका डिस्पोज ऑफ कर चुका है. इसके अलावा एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने ये भी बताया की दिल्ली एनसीआर में चोरी होने वाली सभी बाइकें जुनैद उर्फ जुन्नी के पास अथवा इसके साथियों के पास जाती थी. यह लोग पांच हजार रुपए में बाइक खरीदने के बाद उसे 10 से 20 हजार रुपए में राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में बेचकर डिस्पोज ऑफ कराते थे.
पुलिस को थी जुनैद की तलाश
इसके अलावा एसीपी क्राइम की मानें तो अब तक पुलिस ने जितने भी वाहन चोर पकड़े हैं उनसे पूछताछ के दौरान इसी जुनैद उर्फ जुन्नी का नाम सामने आया था. जिसके बाद जुनैद की पुलिस तलाश कर रही थी और इस पर इनाम भी घोषित कर दिया था. गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता एसीपी क्राइम अरुण दहिया की मानें तो आरोपी जुनैद से पूछताछ के दौरान उसके कई साथियों की गिरफ्तारी की जानी अभी बाकी है. इसकी गिरफ्तारी से कई गैंग का खुलासा होने की संभावना है. पूछताछ में यह भी पता लगाया जाएगा कि आखिर यह चोरी के वाहनों को किस तरह से डिस्पोज ऑफ करता था और कहां तक इसके तार फैले हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 8 बाइकें व दो स्कूटी गुरुग्राम पुलिस ने बरामद की हैं.
ये भी पढ़ें: Haryana News: गुरुग्राम के मानेसर में बनेगा फ्लिपकार्ट का क्षेत्रीय वितरण केंद्र, सीएम खट्टर ने किया शिलान्यास