(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana News: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, MSP गारंटी पर प्रस्ताव लाएंगे किरण चौधरी
Haryana News: हरियाणा सरकार भर्ती घोटालों की वजह से विपक्ष के निशाने पर है. विधानसभा में किसानों के मुद्दे भी छाए रहेंगे.
Haryana News: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. किसान आंदोलन की समाप्ति के बावजूद हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र हंगामेदार रहने के कयास लगाए जा रहे है. हरियाणा कांग्रेस के नेता और तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी पर प्रस्ताव लाने का दावा किया है. विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने हालांकि इस प्रस्ताव के बारे में कोई जानकारी होने से इंकार किया है.
हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा. पहले शीतकालीन सत्र के लिए 21 दिसंबर तक का समय रखा गया था लेकिन बाद में कार्य सलाहकार समिति ने सरकार की तरफ से प्रस्तावित विधानसभा की कार्यवाही को एक दिन बढ़ा दिया है.
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक किरण चौदरी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी पर प्रस्ताव लाने की बात कही है. किरण चौधरी ने अपील कि है कि सभी 90 विधायकों को इस प्रस्ताव का समर्थन करना चाहिए ताकि किसानों को राज्य में फायदा मिल सके.
विपक्ष के निशाने पर रहेगी सरकार
हरियाणा के बीजेपी सरकार की मुश्किलें विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बढ़ती हुई नज़र आ सकती है. पिछले कुछ दिनों में हरियाणा सरकार भर्ती घोटालों को लेकर विपक्ष के निशाने पर रही है और विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान भी विपक्षी पार्टियां सरकार को इस मुद्दे पर घेरने की कोशिश करेंगी.
हरियाणा सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि शीतकालीन सत्र के दौरान 6 बिल पेश किए जा सकते हैं. इनमें मेट्रोपॉलिटन काउंसिल पंचकूला का बिल, प्राइवेट यूनिवर्सिटी अमेंडमेंट बिल 2021, हरियाणा शेड्यूल रोड एंड कंट्रोल एरिया कंस्ट्रक्शन अनरेगुलेटेड डेवलपमेंट बिल 2021 प्रमुख हैं.
Navjot Singh Sidhu के आगे फिर झुकी चन्नी सरकार, डीजीपी पद से हटाए गए इकबाल प्रीत, इन्हें मिली कमान