Gurugram News: सावधान! गाड़ी में सवारी बैठाकर लूटपाट करने वाला गैंग एक्टिव, पुलिस ने किया खुलासा
Gurugram Crime: साइबर सिटी गुरुग्राम में गाड़ी में सवारियां बिठाकर उनसे मारपीट व लूटपाट करने के चार आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने दबोचा है. उनके कब्जे से एक गाड़ी, मोबाइल, 2500 रुपये बरामद की गई है.
Gurugram News: साइबर सिटी गुरुग्राम में गाड़ी में सवारियां बिठाकर उनसे मारपीट व लूटपाट करने के चार आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ने दबोचा है. उनके कब्जे से एक गाड़ी व लूटा गया मोबाइल, 2500 रुपये नकदी भी बरामद की गई है. गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने इस बात की जानकारी दी है.
सोहना से युवक को गाड़ी में बिठाकर बल्लभगढ़ के पास की लूट पाट
वरुण दहिया में बताया कि 25 सितम्बर 2023 को पुलिस थाना शहर सोहना में अनिल निवासी गांव शेखपुरा, जिला पलवल ने एक लिखित शिकायत दी. शिकायतकर्ता ने बताया कि वह गुरुग्राम में एक कंपनी में कार्य करता है. 24 सितंबर को पौने 12 बजे वह अंबेडकर चौक सोहना से एक सफेद रंग की गाड़ी में बैठ गया. उस गाड़ी में पहले से 4 व्यक्ति बैठे हुए थे. गाड़ी जब बल्लभगढ़ मोड़ पहुंची तो उसके साथ में ही गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने गाली दी. उसका मोबाइल छीन लिया. जब विरोध किया तो गाड़ी में आगे बैठे दूसरे युवक ने उसके मुंह पर हमला कर दिया और वो गाड़ी पलवल की तरफ चलाते रहे. गाड़ी में बैठे लोगों ने उसके मोबाइल फोन का पासवर्ड पूछा. वह गलत पासवर्ड बताता रहा. गाड़ी जैसे ही मंडोली गांव के करीब एक किलोमीटर पहले पहुंची तो उन्होंने उसकी जेब से 4 हजार रुपये, स्मार्ट वॉच, पर्स, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेन कार्ड व आधार कार्ड इत्यादि छीनकर उसे मंडोली गांव के करीब जंगल में उतार गए. इस बारे में थाना शहर गुरुग्राम में केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए गए.
क्राइम ब्रांच ने टीम गठित कर आरोपियों को दबोचा
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि सोहना क्राइम ब्रांच के प्रभारी सत्य प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने लूट करने की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को रायपुर मोड़ सोहना से काबू किया. आरोपियों की पहचान कपिल (23 वर्ष), दीपक (36 वर्ष), जितेन्द्र उर्फ जीतू (21 वर्ष), अनुज (21 वर्ष) के रूप में हुई. सभी आरोपी नूंह जिला के एक ही गांव उजीना के रहने वाले हैं.
सभी आरोपी नुहू जिला के रहने वाले
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे एक ही गांव के रहने वाले हैं. आरोपी कपिल उपरोक्त टैक्सी चलाने का काम करता है तथा अन्य सभी आरोपी मजदूरी करते है. वे 24 सितंबर को कपिल के साथ उसकी गाड़ी में सवार होकर गुरुग्राम मौज-मस्ती करने के लिए आए थे. रुपयों की कमी होने के कारण उन्होंने किसी व्यक्ति को गाड़ी में सवारी के रूप में बैठकर उसे लूटने की योजना बनाई. लेकिन इन्हें क्या पता था कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं अपराधी कहीं तक भी छुप ले लेकिन कानून उन्हे कभी नहीं छोड़ता. फिलहाल चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने में जुट गई है. (राजेश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Haryana News: गुरुग्राम में कष्ट निवारण समिति की बैठक, अधिकारियों को मिले सख्त निवारण के आदेश