Haryana News: भीषण ठंड और कोहरे के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) रविवार सुबह करनाल के नीलोखेड़ी क्षेत्र में दोद्वा से फिर से शुरू हुई. यह पदयात्रा पानीपत (Panipat) से शनिवार को करनाल (Karnal) जिले में पहुंची थी. कड़ाके की ठंड और कोहरे के बावजूद सैकड़ों लोग करनाल में यात्रा में शामिल हुए. करनाल मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का गृह निर्वाचन क्षेत्र भी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुमारी शैलजा ने हरियाणा में इस पदयात्रा में भाग लिया.


कुरुक्षेत्र के पवित्र ब्रह्म सरोवर पर शाम की आरती में शामिल होंगे राहुल गांधी
‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज शाम को कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) पहुंच जाएगी. इस दौरान कुरुक्षेत्र के पवित्र ब्रह्म सरोवर क्षेत्र में राहुल गांधी शाम की आरती में शामिल होंगे. हरियाणा में 21 से 23 दिसंबर तक यात्रा के पहले चरण में 130 किलोमीटर की दूरी तय की गई और यह नूंह, गुरुग्राम तथा फरीदाबाद जिलों से गुजरी थी. इस यात्रा ने उत्तर प्रदेश से बृहस्पतिवार शाम फिर से हरियाणा के पानीपत में प्रवेश किया था. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 30 जनवरी को श्रीनगर में राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के साथ संपन्न होगी. यह पदयात्रा अभी तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से गुजर चुकी है.


बसों की छतों पर शर्टलेस होकर डांस करते नजर आए थे कार्यकर्ता
वही आपको बता दें कि जब ‘भारत जोड़ो यात्रा’ करनाल पहुंची थी तो एक अलग ही नजारा देखने को मिला था. करनाल में कांग्रेस के कार्यकर्त्ता कंपकपा देने वाली ठंड और कोहरे के बीच शर्टलेस (Shirtless Dance) होकर डांस करते नजर आए थे. ये कार्यकर्ता शर्टलेस होकर बसों की छतों पर चढ़कर डांस कर रहे थे. इस दौरान इन कार्यकर्ता ने सिर पर पिंक कलर का साफा भी पहना हुआ था. कार्यकर्ता ने अपने डांस के माध्यम में राहुल गांधी का स्वागत किया था.


यह भी पढ़ें: Haryana & Punjab weather Today: हरियाणा और पंजाब में ठंड का प्रकोप, हिसार में बालसमंद में 0.4 डिग्री पर पहुंचा न्यूनतम तापमान