Bharat Jodo Yatra: राजस्थान से हरियाणा पहुंची कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, जानें क्या है इसका रूट
Haryana News: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान नूंह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये मत सोचिए कि ये नई लड़ाई है, ये लड़ाई हजारों साल पुरानी है.
Bharat Jodo Yatra Haryana: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा आज बुधवार को हरियाणा पहुंची. यह यात्रा राजस्थान के बाद हरियाणा पहुंची और हरियाणा के नूंह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ये मत सोचिए कि ये नई लड़ाई है, ये लड़ाई हजारों साल पुरानी है.
हरियाणा में आज ये है भारत जोड़ो यात्रा का कार्यक्रम
हरियाणा पहुंची भारत जोड़ो यात्रा के रूट की बात करें तो आज इस यात्रा के कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 6 बजे से पाटन उदयपुरी से ध्वज हस्तांतरण समारोह के साथ हुई. इसके बाद फिर सुबह 6:35 पर पाटन उदयपुरी के आरके फिलिंग स्टेशन के सामने से यात्रा की शुरूआत हुई. इसके बाद 10:30 पर फिरोजपुर झिरका अनाज मंडी में इस पदयात्रा का विराम होगा और फिर दोपहर बाद 3:30 पर नासिरबस से यह पदयात्रा पुन शुरू होगी. इसके बाद शाम 6:30 पर भडास नगीना में पदयात्रा विराम होगा और अकेड़ा नूंह में यात्रा विश्राम होगा.
ये यात्रा कांग्रेस की नहीं है देश के बेरोजगार युवाओं की
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कोई भी शक्ति इस यात्रा को रोक नहीं सकती है क्योंकि ये यात्रा कांग्रेस की नहीं है बल्कि देश के बेरोजगार युवाओं की, मजदूरों, छोटे दुकानदारों और किसानों की है. आज कल नेताओं को आदत हो गई है और नेता सोचते हैं कि जनता के बीच में जाने की जरुरत नहीं है, बस घंटों भाषण देते हैं. हम 7-8 घंटे चलने के बाद भाषण देते हैं. इन सड़कों पर हजारों युवा मेरे पास आए हैं, इन्होंने इंजीनियर बनने की कोशिश की कोई डॉक्टर बनना चाहता था और मैं पूछता हूं क्या करते हो तो बोलते हैं उबर चला रहा हूँ, मजदूरी करता हूँ.
Haryana News: हरियाणा की अनीता ने दूध बेच कर सपनों को भरी उड़ान, तीन बार किया एवरेस्ट फतह