(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana News: डाडम हादसे में हरियाणा सरकार ने तेज की जांच, पांच सदस्यों की कमेटी गठित
Haryana News: हरियाणा सरकार की ओर से डाडम पहाड़ी हादसे में जांच के लिए पांच सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है.
Haryana News: भिवानी जिले के डाडम जोन में पहाड़ी खिसकने से हुए हादसे में चार दिन बाद भी बचाव कार्य जारी है. हरियाणा सरकार की ओर से हालांकि मामले की जांच दी गई है. हरियाणा सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक डाडम खनन क्षेत्र में हुए हादसे की जांच पांच सदस्यों की कमेटी कर रही है. अभी तक हादसे में सात लोगों की जान जा चुकी है.
हरियाणा सरकार के एक अधिकारी ने जांच कमेटी के बारे में जानकारी दी. उप-मंडलीय मजिस्ट्रेट मनीष फोगाट ने बताया कि भिवानी के अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल समिति की अध्यक्षता कर रहे हैं. जांच कमेटी को यह पता लगाना है कि खनन के दौरान सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया गया या नहीं. मनीष फोगाट ने कहा, ''समिति गहन जांच करेगी और यह पता लगाएगी कि क्या सभी सुरक्षा और अन्य नियमों का पालन किया गया.''
फोगाट ने बताया कि मलबा हटाने का काम खत्म होने वाला है. अधिकारियों ने पहले बताया था कि मलबे को हटाने और उसमें किसी अन्य व्यक्ति के दबे होने की आशंका दूर करने के लिए बचाव अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि बहरहाल, मंगलवार शाम तक कोई अन्य व्यक्ति मलबे में दबा नहीं पाया गया.
सीएम ने दिलाया है भरोसा
हरियाणा की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की ओर से खनन कार्य के दौरान नियमों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया गया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष समेत हरियाणा कांग्रेस के कई बड़े नेता सोमवार को डाडम पहुंचे थे और उन्होंने सरकार से इस मामले की जांच की मांग की थी.
भिवानी से बीजेपी सांसद धर्मबीर भी खनन कार्य के दौरान नियमों का पालन नहीं करने का आरोप लगा चुके हैं. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दोषियों को कड़ी सजा देने का दावा किया है.
Punjab News: पीएम मोदी की फिरोजपुर में होने वाली रैली रद्द, दिल्ली वापस आने का किया फैसला