Haryana News: हरियाणा के भिवानी जिले में डाडम पहाड़ी हादसे के बाद एनडीआरएफ, खनन विभाग और मधुबन से टीमें पहुंचने के बाद राहत एवं बचाव कार्य में तेजी आई है. रविवार को मलबे से एक और शव बरामद किया गया जिसके बाद मृतकों की संख्या पांच हो गई. हरियाणा सरकार के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.


हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अगर मानकों का उल्लंघन हुआ है तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. हालांकि, कांग्रेस ने अवैध खनन का आरोप लगाते हुये स्वतंत्र एवं न्यायिक जांच की मांग की है.


एनडीआरएफ के उप निदेशक बी आर मीणा ने बताया कि रात में धुंध बढ़ जाने के कारण डाडम में राहत एवं बचाव अभियान में दिक्कत आई. उन्होंने बताया कि एक बहुत बड़ा पत्थर राहत एवं बचाव अभियान में बाधा पैदा कर रहा था  उन्होंने बताया कि एक और ड्राइवर के यहां दबे होने की खबर है. उन्होंने बताया कि तीन बड़े पत्थरों को रविवार को विस्फोट कर तोड़ दिया गया और अब दोबारा से पत्थरों को हटाने का काम शुरू किया जा रहा है. राहत एवं बचाव दल के लोग अभी नीचे खदान में नहीं उतरे हैं.


शनिवार को हुआ हादसा


बता दें कि जिला मुख्यालय से करीब 30 कि.मी. दूर उपमंडल तोशाम के गांव डाडम में खनन क्षेत्र में शनिवार को पहाड़ ढहने से दर्दनाक हादस हो गया. इस हादसें में चार मजदूरों की मौत हो गई थी जबकि दो मजदूरों की हालत गंभीर है. 


माना जा रहा है अब भी कुछ लोग पत्थरों के नीचे दबे हो सकते है. हादसे के बाद पत्थरों के नीचे चार पोकलेन मशीनें, दो हॉल मशीनें, दो ट्रैक्टर और छह ट्रॉले एवं डंपर दब गए थे. इसमें एनडीआरएफ, एचडीआरएफ और सेना की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं.


Punjab Election 2022: नवजोत सिंह सिद्धू ने महिलाओं को लेकर किए बड़े एलान, इन्हें मिलेंगे दो हजार रुपये प्रति महीना