Haryana News: बीजेपी ने लगातार सातवीं बार गुजरात में चुनाव जीतकर इतिहास रचा है. गुजरात में हुई रिकॉर्ड जीत को बीजेपी इस बार हरियाणा में दोहराना चाहती है और इसके लिए बीजेपी ने हरियाणा में तैयारी शुरू कर दी है. 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी संगठन अब पन्ना समितियां बना रहे है.
जिसको लेकर प्रभारियों और जिला अध्यक्षों की ड्यूटी लगाई गई है. पन्ना प्रमुख के माइक्रो लेवल तक काम करने वाले इसी फार्मूले से बीजेपी ने पहले यूपी फिर एमपी और उसके बाद अब गुजरात में जीत हासिल की है. गुरुग्राम में हुई बीजेपी की बैठक में 2024 में विधानसभा चुनावों में जीत के लिए रणनीति तैयारी की गई है.
आखिर पन्ना प्रमुख होता क्या है
बीजेपी का एक कार्यकर्ता ही पन्ना प्रमुख होता है. इस पन्ना प्रमुख के पास एक एक पन्ने की 30 वोटरों की जिम्मेदारी होती है. कि वो इन 30 वोटरों को बीजेपी के पक्ष में वोट देने के लिए तैयार करें.
क्या होती है पन्ना समिति?
पन्ना प्रमुख के बाद जो नाम आता है वो है पन्ना समिति का. 30 वोटरों पर 5 पन्ना प्रमुख बनाए जाएंगे. इन सबकी भी एक समिति होगी. पन्ना प्रमुख हर वोटर से संपर्क करेगा और उसकी जिम्मेदारी तब तक होगी जब तक वो वोटर मतदान केन्द्र तक नहीं पहुंच जाता.यानि सीधा-सीधा गुजरात में बीजेपी ने जीत के लिए जो फार्मूला अपनाया था वो अब हरियाणा में लागू करने की तैयारी है. इस अभियान में सीएम से लेकर मंत्रियों तक को पन्ना प्रमुख बनाने की तैयारी की जा रही है. ताकि पार्टी का एक कार्यकर्ता भी जोश के साथ काम कर सके.
आपको बता दें कि गुजरात में जीत के साथ ही बीजेपी ने ऐसे रिकॉर्ड बना दिए हैं, जिन्हें लंबे समय तक शायद कोई ना तोड़ पाए. 2019 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों में से सिर्फ 40 पर जीत हासिल कर पाई थी. हरियाणा में कांटे की टक्कर के नजर आई थी. अगर जेजेपी बीजेपी को समर्थन नहीं देती तो बीजेपी सरकार नहीं बना पाती. अब बीजेपी का पूरा लक्ष्य रहेगा कि वो अपने दम पर एक मजबूत सरकार बनाए.
यह भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब में चल रहा है धर्म परिवर्तन का खेल! बीजेपी ने भगवंत मान सरकार को धर्मांतरण के लिए ठहराया जिम्मेदार