Haryana News: हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई 'शर्मनाक टिप्पणी' की निंदा की है. ओम प्रकाश धनखड़ ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बिलावल भुट्टो की इस सोच से साबित होता है कि उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है.


आतंकवाद को पालता है पाकिस्तान
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि पाकिस्तान मानसिक संतुलन खोने की वजह से अपना गुस्सा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निकाल रहा है. धनखड़ ने कहा कि पाकिस्तान का प्वाइंट ऑफ व्यू अब दुनिया में महत्वपूर्ण नहीं है क्योंकि पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकवाद को कैसे पालता है. भुट्टो के बयान से साबित होता है कि पाकिस्तान कभी नहीं सुधरेगा. उनके देश में भुखमरी है, लेकिन वह भारत पर कटाक्ष कर अपने देश की जनता के विरोध की अनदेखी कर रहे हैं. वह दिन दूर नहीं जब पाकिस्तान में ग्रह युद्ध छिड़ जाएगा.वहां के लोग भी लगातार बगावत कर रहे हैं.


बिलावल भुट्टो करवाए मानसिक स्थिति का इलाज
ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स से साफ पता चलता है कि वहां किस तरह से जनता को कुचला जा रहा है. पाकिस्तान को कारगिल युद्ध, सर्जिकल स्ट्राइक को नहीं भूलना चाहिए, पाकिस्तान को हर बार नुकसान उठाना पड़ा है. बिलावल भुट्टो को अपनी मानसिक स्थिति का इलाज करवाना चाहिए. ताकि वह अपनी ऊर्जा का उपयोग पाकिस्तान की बेहतरी के लिए कर सकें और भारत के बारे में फालतू की बातें न करें.


आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के बयान को लेकर अब विवाद गहराता जा रहा है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था. पाकिस्तान के विदेश मंत्री का बयान बेहद शर्मनाक था। 1971 में भारत ने पाकिस्तान को हराया था शायद अभी वो उसी दर्द में हैं. 


यह भी पढ़ें: Punjab News: 30 लाख की फिरौती ना देने पर अपहरण के बाद बच्चे की हत्या, आरोपी गिरफ्तार