Gurugram Accident News: जीडी गोयनका विश्वविद्यालय के छात्रों को ले जा रही बस सोमवार की सुबह सोहना-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग-248 A पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई. इस दुर्घटना में हालांकि छात्र बाल-बाल बच गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, बस का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि छात्र बाल-बाल बच गए.


बाल-बाल बचे बच्चे
हादसा उस समय हुआ जब बस यूनिवर्सिटी से जा रही थी और पीछे से ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई. हालांकि पुलिस अभी यह पता नहीं लगा पाई है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली चल रही थी या सड़क पर खड़ी थी. सूचना पर सोहना सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक व बच्चों को बचाया.


 






वहीं इस हादसे में घायल हुए चालक को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी बच्चे के हताहत होने की कोई खबर नहीं हैं. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें


Haryana News: हरियाणा सरकार ने बढ़ती गर्मी के मद्देनज़र बदला स्कूलों का समय, सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक लगेंगी क्लास


Haryana News: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी सरकार को निशाने पर लिया, हर मोर्चे पर बताया विफल