Haryana News: 18 से 59 साल के लोगों को अब फ्री में मिलेगी बूस्टर डोज, CM खट्टर ने की घोषणा
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 18 से 59 साल के आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड -19 वैक्सीन की बूस्टर डोज फ्री में देने की घोषणा की.
Haryana Free Covid Booster Dose: हरियाणा में 18 से 59 साल के पात्र लोगों को मुफ्त में कोरोना की बूस्टर डोज लगेगी. सोमवार को राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इसका एलान किया. एक सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक इस आयु वर्ग के लोग किसी भी सरकारी अस्पताल से बूस्टर डोज फ्री में ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस आयु वर्ग के लगभग 1.2 करोड़ लोग हैं और लगभग 300 करोड़ रुपये की कुल लागत कोविड राहत कोष से खर्च की जाएगी.
खट्टर ने लोगों से मास्क पहनने और कोविड से सख्ती बरतने की अपील की
राज्य में अब तक 2.33 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक और 1.88 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं. साथ ही अब तक करीब 3,71 लाख लोगों को बूस्टर डोज दी जा चुकी हैं. इस बीच कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखते हुए, खट्टर ने लोगों से मास्क पहनने और कोविड से सख्ती बरतने जैसे बार-बार हाथ धोने आदि का कड़ाई से पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करना सबसे बड़ा हथियार है और टीकाकरण दूसरा हथियार है.
हरियाणा में कोरोना के मामले में काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अुनसार पिछले 24 घंटों में हरियाणा में 4.24% पॉजिटिविटी रेट के साथ 417 नए केस सामने आए हैं. रविवार के कोविड आंकड़ो की रिपोर्ट के अनुसार हरियणा में रविवार को 9288 लोगों को कोविड सेंपल लिया गया था और इसमें से 417 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
हरियणा में 1757 एक्टिव केस
इस समय हरियणा में 1757 कुल एक्टिव केस हैं. हरियाणा में 24 अप्रैल तक 989292 कोविड पॉजिटिव केस पाए गए हैं, और इसमें से 976894 लोग डिस्चार्ज हो गए हैं. इसके साथ ही अब तक 10618 लोगों की कोविड संक्रमण से मौत हो गई है. हरियाणा में रविवार को 11293 लोगों को कोविड वैक्सीन लगी है जिसमें से 3193 लोगों को पहली डोज, 4237 लोगों को दूसरी डोज और 3863 लोगों को एहतियात खुराक दी गई है.
Haryana News: क्या हरियाणा कांग्रेस में होने जा रहे हैं बड़े बदलाव? रणदीप सुरजेवाला ने कही यह बात